यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने शनिवार को प्रिलिम टेस्ट (प्रारंभिक परीक्षा) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट कमीशन की ऑफिशियल बेवसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है.
जिन परीक्षार्थियों ने प्रिलिम्स की परीक्षा पास कर ली है वो इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. 3 जून 2018 को हुई परीक्षा 73 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. करीब 3 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था.
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
- UPSC की ऑफिशियल बेवसाइट ( upsc.gov.in) पर जाएं.
- UPSC Civil Services Prelims Result 2018 पर क्लिक करें.
- जरूरी जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
- UPSC Prelims Result 2018 डाउनलोड करें.
सीधे रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें. रिजल्ट https: upsconline.nic.in पर भी उपलब्ध है.
प्रारंभिक परीक्षा 3 जून को दो भागों में हुई थी. सुबह के वक्त पेपर-I हुआ था और शाम को पेपर-II आयोजित हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)