ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी, स्कूल को बनाया निशाना

हमलावर को भी मार गिराया गया

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका एक बार फिर गोलीबारी की घटना से दहल उठा है. इस बार मामला इसलिए भी संगीन है क्योंकि निशाना बच्चों को बनाने की कोशिश की गई. उत्तरी कैलीफोर्निया के एक स्कूल में फायरिंग की गई. सीएनएन के मुताबिक तेहामा काउंटी के एक स्कूल में हुई फायरिंग में 5 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. घायल लोगों में  कई बच्चे भी शामिल है. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले शख्स की भी मार गिराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे रैंचो तेहामा एलीमेंटरी स्कूल में फायरिंग की आवाज सुनाई दी. तेहामा काउंटी के असिस्टेंट शेरिफ फिल जॉनसन ने एक टीवी स्टेशन से कहा कि अधिकारी रैंचो तेहामा रिजर्व में स्थित स्कूल में और उसके आसपास कम से कम पांच अपराध स्थलों की जांच कर रहे हैं.

हमलावर को भी मार गिराया गया
इसी स्कूल पर हुआ हमला
(फोटो: AP)

वाइस प्रेसिडेंट माइक पेन्स ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट करके कहा है, “गोलीबारी की घटना में मृतकों और घायलों की खबर से मैं बेहद दुखी हूं. हम स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और घटना में प्रभावित हुए लोगों की सलामती की प्रार्थना करते हैं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×