ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप-किम ने मिलाये हाथ, सफल वार्ता की उम्मीद

ट्रंप-किम ने मिलाये हाथ, सफल वार्ता की उम्मीद

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के हाथ मिलाने के साथ वियतनाम की राजधानी हनोई में बुधवार को दूसरी शिखर वार्ता की शुरूआत हुई।

ट्रंप ने उम्मीद जतायी है कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर किम के साथ उनकी वार्ता ‘‘बहुत सफल’’ रहेगी।

पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई पहली ऐतिहासिक वार्ता के बाद दोनों नेता हनोई में आलीशान सोफीटेल लीजेंड मेट्रोपोल होटल में मिले।

अमेरिका और उत्तर कोरिया के झंडे के सामने मुस्कुराते हुए दोनों नेताओं ने एक दूसरे हाथ मिलाए। आमने-सामने की वार्ता और रात्रिभोज के पहले दोनों नेताओं ने संवाददाताओं के कुछ सवालों के जवाब दिए।

आलोचकों का कहना है कि सिंगापुर की वार्ता के ठोस नतीजे नहीं आ सके, लेकिन ट्रंप का कहना है कि हनोई की बातचीत पहले से बेहतर होगी। किम ने कहा, ‘‘ मैं निश्चिंत हूं कि इस बार बेहतर नतीजे निकलेंगे जो ‘हर किसी को स्वीकार्य होगा।’’

बृहस्पतिवार को भी वार्ता जारी रहेगी ।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बुधवार को कहा कि ट्रंप एवं किम के बीच होने वाली वार्ता परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बनाए रखने के लिहाज से “अहम कदम” साबित हो सकती है।

चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र सहयोगी है और किम ने हनोई जाने के रास्ते करीब दो दिन तक ट्रेन से चीन का सफर किया।

एएफपी

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×