ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP:SP MLA के बेटे की गाड़ी हटाने पर विवाद, MLA-कोतवाल के बीच बहस का वीडियो वायरल

SP विधायक संग्राम सिंह ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को कोतवाल ने अपशब्द कहे और देख लेने की धमकी दी

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Uttar Pradesh के बलिया जिले में एसपी विधायक का बलिया सदर कोतवाल के साथ नोक-झोंक का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिक्षक, बलिया राज करन नौय्यर ने मामले की जांच के लिए आदेश दिए हैं.

वायरल वीडियो गुरूवार की देर शाम, बलिया शहर के रेलवे स्टेशन के सामने का है. जिसमें बलिया सदर कोतवाल प्रवीण सिंह और फेफना विधानसभा से SP विधायक संग्राम सिंह के बीच किसी बात को लेकर जमकर नोक-झोंक हो गई. मामले में क्विंट से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह यादव ने बलिया सदर कोतवाल प्रवीण सिंह पर विधायक के बेटे से गाड़ी खड़ी करने को लेकर दुर्व्यवहार करने की बात कही. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस ने "देख लेने की धमकी दी और कहा सपा सरकार में नहीं है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था पूरा मामला ?

एसपी विधायक संग्राम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उनके बेटे ने अपनी गाड़ी खड़ी की थी. बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी ने गाड़ी हटाने को कहा तो इसके बाद उनके बेटे ने कहा कि वह वाहन हटा ले रहा है. इसके बाद कोतवाली के प्रभारी ने उनके बेटे को अपशब्द कहे तथा उन्हें और उनके बेटे को देख लेने की धमकी भी दी. कोतवाली के प्रभारी ने इसके साथ ही कहा कि सपा की सरकार नहीं है. उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से करने की बात कही.

मामले को देखते हुए बलिया के पुलिस अधिक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच Co City को सौंपी गई है.

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×