ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड: बद्रीनाथ के पास चट्टान गिरी, फंसे 15,000 यात्री

रास्ते में फंसे लोगों का कहना है कि हाथीपहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर राजमार्ग पर गिरे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के चमोली में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. विष्णुप्रयाग में भू-स्खलन की वजह से हाईवे बाधित हो गया. यहां पर करीब 15,000 यात्री फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि दोपहर बाद हाथीपहाड़ में चट्टान से हाईवे पर पत्थर गिरने शुरू हो गए थे. इसके बाद से वहां यात्री फंसे हुए हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चमोली के जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि मलबे को साफ करने का काम जारी है और कल दोपहर तक हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि बदरीनाथ की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए उन्हें जोशीमठ, पीपलकोटी, कर्णप्रयाग, गोविंदघाट और बदरीनाथ में ही सुविधाजनक स्थानों पर ठहरने को कहा गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि

पहाड़ी से रुक-रुक कर गिर रहे मलबे को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने जानमाल के नुकसान को बचाने के लिए पहले ही यात्रा को सुरक्षित स्थान पर रोके जाने की व्यवस्था कर दी थी.

हालांकि, रास्ते में फंसे लोगों का कहना है कि हाथीपहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर राजमार्ग पर गिरे हैं जिससे रास्ता खुलने में लंबा समय लग सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×