ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी समेत 40 नेता सीएम धामी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी समेत 40 नेता सीएम धामी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, प्रदेश के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 40 दिग्गज नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे.

चंपावत उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, धामी कैबिनेट के मंत्रियों के अलावा प्रदेश के चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया गया है.

स्टार प्रचारकों की इस सूची के मुताबिक, बीजेपी चार पूर्व मुख्यमंत्रियों तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, विजय बहुगुणा और रमेश पोखरियाल निशंक को भी वर्तमान मुख्यमंत्री धामी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए उतारने जा रही है, इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड से लोक सभा सांसद अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश संगठन महासचिव अजेय कुमार, धामी कैबिनेट के सभी मंत्रियों सतपाल महाराज, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य, प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत, नरेश बंसल, राजेन्द्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, सरिता आर्य, किरण देवी, दीप चंद्र पाठक, कैलाश गहतोड़ी, हरभजन सिंह चीमा, प्रेम सिंह राणा, ज्योति राय, विनोद प्रजापति, लीलावती राणा, हिमा जोशी और प्रेमा पांडेय को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि, चंपावत विधानसभा सीट से भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. मुख्यमंत्री बने रहने के लिए धामी का यहां से जीतना बहुत जरूरी है.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×