ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : कविंदर ने अंतिम-16 में जगह बनाई

विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप : कविंदर ने अंतिम-16 में जगह बनाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 एकातेनिरबर्ग (रूस), 15 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के कविंदर सिंह बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पांचवीं सीड बिष्ट ने 57 किग्रा वर्ग में हुए एक कड़े मुकाबले में चीन के झिहाओ चेन को 3-2 से पराजित किया।

 बिष्ट के लिए मैच बेहद कड़ा रहा और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अटैकिंग शुरुआत की। चीनी खिलाड़ी ने भी बिष्ट को कड़ा जवाब दिया और मुकाबला रोमांचक हो गया। इस बीच बिष्ट के नाक पर चोट भी लगी।

हालांकि, वह इससे डरे नहीं और बाउट को अपने नाम करते हुए पदक जीतने की राह में आगे बढ़े। उन्हें पहले दौर में बाई मिला था।

विश्व चैम्पियनशिप में दूसरी बार भाग ले रहे बिष्ट ने मुकाबले के बाद कहा, "आज की बाउट बेहतरीन थी। मैं लंबे समय से अपनी बाउट का इंतजार कर रहा था और आज मुक्केबाजी करके बहुत अच्छा लगा। मेरे प्रतिद्वंद्वी मुझसे लंबा था और उसमें ज्यादा तेजी भी थी, लेकिन मुकाबला उतना मुश्किल नहीं था।"

क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के लिए बिष्ट को फिनलैंड के अर्सलान खाताएव को मात देनी होगा। बिष्ट ने कहा, "मेरी अगली बाउट फिनलैंड के मुक्केबाज के खिलाफ है जो मुझसे लंबा है। मैं कोच के साथ मिलकर उसके लिए रणनीति बनाऊंगा।"

बिष्ट ने 2017 में हुई विश्व चैम्पियनशिप में उलटफेर करते हुए दो बार के पदक विजेता अल्जीरिया के मोहम्मद फ्लिसी को मात दी थी। हालांकि, वह पदक नहीं जीत पाए थे और इस बार उन्हें जीत की पूरी उम्मीद है।

पहले दौर में बिष्ट सहित चार भारतीय मुक्केबाजों को बाई मिला था। अब तक इस प्रतियोगिता में सात में से छह भारतीय मुक्केबाजों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत जर्द की है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×