ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल चुनाव: मतदान का दूसरा चरण, बाइचुंग भूटिया की किस्मत दांव पर

सिर्फ दो घंटे में हुआ है 20 फीसदी मतदान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान जारी

  • 56 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी.
  • सुबह 9 बजे तक 21.79 फीसदी वोटिंग.
  • 1.22 करोड़ मतदाता करेंगे वोट.
  • 383 उम्मीदवारों का होगा फैसला.
  • दूसरे चरण में कुल 33 महिला उम्मीदवार हैं.
  • स्टार उम्मीदवार दार्जिलिंग से फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया.

पश्चिम बंगाल में 56 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रविवार को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया. ये विधानसभा क्षेत्र सात जिलों में पड़ते हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा. इस चरण में करीब 1.22 करोड़ मतदाता मिलकर 383 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं, जिनमें से 33 उम्मीदवार महिलाएं हैं. मतदान 13,645 मतदान केंद्रों पर हो रहा है.

छिटपुट हिंसा के बीच मतदान जारी

पश्चिम बंगाल के बीरभूम पोलिंग स्टेशन पर टीएमसी, सीपीआई एम और बीजेपी के बीच झड़प की खबर है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

बीरभूम स्थित दक्षिण बंगाल जिले के 11 निर्वाचन क्षेत्रों में इस चरण में मतदान हो रहा है.

2011 में विधानसभा चुनावों में तत्कालीन गठबंधन तृणमूल और कांग्रेस को 18-18 सीटें मिली थीं, जबकि वाम मोर्चा को केवल 15 सीटें मिली थीं.

तृणमूल 55, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 53, कांग्रेस 23 और वाम मोर्चा 34 और गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहा है.

दार्जिलिंग- फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया की किस्मत दांव पर

इन चुनावों में स्टार निर्वाचन क्षेत्र दार्जिलिंग जिले का सिलीगुड़ी है, जहां से पूर्व भारतीय फुटबॉल कैप्टन व तृणमूल के उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया पूर्व राज्य मंत्री एवं मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दिग्गज नेता अशोक भट्टाचार्य एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.

मालदा जिले के सुजापुर पर भी लोगों की निगाहें रहेंगी, जहां से कांग्रेस के दिवंगत नेता ए.बी.ए. घनी खान चौधरी के दो रिश्तेदार चुनाव मैदान में हैं.

चौधरी के छोटे भाई अबू नासिर खान चौधरी तृणमूल के उम्मीदवार हैं और वह अपने भतीजे इशा खान चौधरी को टक्कर दे रहे हैं, जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक 294 निर्वाचन क्षेत्रों में से 49 में मतदाताओं ने चार और 11 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत मतदान किया है. पश्चिम बंगाल में छह चरणों में चुनाव होना है.0 बाकी चरणों का चुनाव 21, 25, 30 अप्रैल एवं पांच मई को होना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×