ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या एंकर श्वेता सिंह ने महागठबंधन की ‘देशभक्ति’ पर सवाल उठाए?

क्या ‘आज तक’ की एंकर श्वेता सिंह ने विपक्ष की रैली में शामिल लोगों की देशभक्ति पर उठाए सवाल?

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

इन दिनों सोशल मीडिया पर आज तक टीवी चैनल की एंकर श्वेता सिंह के नाम से एक ट्वीट वाली अखबार की कटिंग तेजी से वायरल हो रही है. वायरल मैसेज में दावा है कि श्वेता सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “कोलकाता की महारैली में लाखों लोग इकट्ठा हुए थे, लेकिन वहां न तो भारत माता की जय के नारे लगे और न ही वंदे मातरम के नारे लगे.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्वेता सिंह को लेकर जिस अखबार की कटिंग वायरल हो रही है, उसमें श्वेता के ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा गया है, "इतनी बड़ी रैली हुई, देश के सभी बड़े बड़े नेता थे, किन्तु कान तरस गए भारत माता की जय और वन्दे मातरम सुनने के लिए. फिर यह बेशर्म लोग किस मुंह से देशहित में एक होने का दवा कर रहे हैं."

क्या ‘आज तक’ की एंकर श्वेता सिंह ने विपक्ष की रैली में शामिल लोगों की देशभक्ति पर उठाए सवाल?

अखबार में छपी इस खबर को modi fied 2019 नाम से बने फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, “कोई बोले या ना बोले हम तो बोलेंगे भारत माता की जय.”

कोई बोले या ना बोले हम तो बोलेंगे "भारत माता की जय"

Posted by Modi'fied 2019 on Monday, January 21, 2019

मामला सच या झूठ ?

श्वेता सिंह ने मंगलवार सुबह खुद अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि उनके नाम से बने फेक ट्विटर आईडी से ये ट्वीट किया गया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर किसी को मालूम है ये कौन सा अख़बार है, तो कृपया बताए. ना तो मैंने ऐसा कुछ कहा है. ना लिखा है. ना ये तथ्यात्मक तौर पर सही है. क्योंकि उस रैली के अंत में जय हिंद का नारा लगा था. ग़ज़ब है, अब पैरोडी अकाउंट भी छापे जाएंगे!.”

श्वेता सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए साफ किया कि इस तरह की बात उनके नाम पर बने फेक आईडी से ट्वीट की गई है. इसके साथ ही इस ट्वीट में लिखी बात को उन्‍होंने तथ्यात्मक रूप से भी गलत बताया.

इस तरह से हमारी पड़ताल में वायरल मैसेज का दावा गलत निकला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×