इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘आज तक’ टीवी चैनल की एंकर श्वेता सिंह के नाम से एक ट्वीट वाली अखबार की कटिंग तेजी से वायरल हो रही है. वायरल मैसेज में दावा है कि श्वेता सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “कोलकाता की महारैली में लाखों लोग इकट्ठा हुए थे, लेकिन वहां न तो भारत माता की जय के नारे लगे और न ही वंदे मातरम के नारे लगे.”
श्वेता सिंह को लेकर जिस अखबार की कटिंग वायरल हो रही है, उसमें श्वेता के ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा गया है, "इतनी बड़ी रैली हुई, देश के सभी बड़े बड़े नेता थे, किन्तु कान तरस गए भारत माता की जय और वन्दे मातरम सुनने के लिए. फिर यह बेशर्म लोग किस मुंह से देशहित में एक होने का दवा कर रहे हैं."
अखबार में छपी इस खबर को modi fied 2019 नाम से बने फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है, “कोई बोले या ना बोले हम तो बोलेंगे भारत माता की जय.”
मामला सच या झूठ ?
श्वेता सिंह ने मंगलवार सुबह खुद अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि उनके नाम से बने फेक ट्विटर आईडी से ये ट्वीट किया गया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर किसी को मालूम है ये कौन सा अख़बार है, तो कृपया बताए. ना तो मैंने ऐसा कुछ कहा है. ना लिखा है. ना ये तथ्यात्मक तौर पर सही है. क्योंकि उस रैली के अंत में जय हिंद का नारा लगा था. ग़ज़ब है, अब पैरोडी अकाउंट भी छापे जाएंगे!.”
श्वेता सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए साफ किया कि इस तरह की बात उनके नाम पर बने फेक आईडी से ट्वीट की गई है. इसके साथ ही इस ट्वीट में लिखी बात को उन्होंने तथ्यात्मक रूप से भी गलत बताया.
इस तरह से हमारी पड़ताल में वायरल मैसेज का दावा गलत निकला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)