ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया नहीं एक्ट्रेस मुनरो और एंड्रेस की फोटो है, फेक है ये दावा

कुछ तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है,

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

9 दिसंबर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के 74वें जन्मदिन पर हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो और उर्सुला एंड्रेस के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और दावा किया जाने लगा कि तस्वीरें सोनिया की हैं.

दावा

इन तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है, जिसके साथ ये दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें सोनिया गांधी के युवा दिनों की हैं.

ट्विटर पर रिचा राजपूत नाम की एक यूजर ने लिखा- “सबसे छोटे कपड़ो से सबसे महँगे कपड़े वाली देवी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं #BarDancerDay”

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है,

एक और यूजर ने ये तस्वीर शेयर की

कुछ तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है,
कुछ तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है,

हमें क्या मिला?

पहली तस्वीर-

कुछ तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है,

हमने पीले बॉक्स में मार्क तस्वीर की रिवर्स सर्च की तो हमें पता चला कि ये तस्वीकर स्विस फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस उर्सुला एंड्रेस हैं. ये तस्वीर 1962 में ली गई थी. ये तस्वीर उनकी फिल्म ‘Dr No’ की है.

द क्विंट ने पहले भी इसी तरह के दावों को खारिज किया है जहां सोनिया गांधी के रूप में एंड्रेस की तस्वीरें साझा की जा रही थीं.

दूसरी तस्वीर

कुछ तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है,

ये तस्वीर भी सोनिया गांधी की नहीं है, हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये तस्वीर हॉलीवुड एकट्रेस मर्लिन मुनरो की है. जो 1955 में उनकी फिल्म The Seven Year Itch. के सेट पर ली गई थी, इस तस्वीर में सोनिया गांधी का चेहरा लगाकर शेयर किया जा रहा है.

कुछ तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है,

तीसरी तस्वीर

कुछ तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है,

वायरल पोस्ट की तीसरी तस्वीर उर्सुला एंड्रेस की है और उसका सोनिया गांधी से कोई लेना-देना नहीं है, हमने सर्च किया तो pinterest पर एक पोस्ट मिली, जिसमें पता चला कि ये तस्वीर हेलमट न्यूटन ने वोग मैग्जीन के एडिशन के लिए लिया गया था. जो 1973 में ली गई थी.

कुछ तस्वीरों को बड़े पैमाने पर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है,
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये भी पाया कि 1973 के यूएस वोग की एडिशन में ये ब्लॉग अपलोड किया गया था. तो ये साफ हो गया है कि उर्सुला एंड्रेस और मर्लिन मुनरो की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की बताकर शेयर की जा रही हैं. यह पहली बार नहीं है कि सोनिया गांधी को फर्जी दावों का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया है. द क्विंट ने ऐसे कई दावों को खारिज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×