ADVERTISEMENTREMOVE AD

बागेश्वर धाम नहीं पहुंचे अक्षय कुमार, यूट्यूब वीडियो का पूरा सच ये रहा

सोमनाथ मंदिर में दर्शन करते अक्षय कुमार का पुराना वीडियो बागेश्वर धाम की तस्वीरों से जोड़कर गलत दावा किया जा रहा है

छोटा
मध्यम
बड़ा

एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वीडियो में अक्षय मंदिर में दर्शन के लिए जाते दिख रहे हैं. बीच-बीच में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अलग-अलग विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया है.

क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार बागेश्वर धाम पहुंचे.

सोमनाथ मंदिर में दर्शन करते अक्षय कुमार का पुराना वीडियो बागेश्वर धाम की तस्वीरों से जोड़कर गलत दावा किया जा रहा है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

इस वीडियो को स्टोरी लिखे जाने तक 1 लाख 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

(ऐसे ही दावे करते अन्य वीडियो का आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: अक्षय कुमार के बागेश्वर धाम पहुंचने का दावा सच नहीं है.

  • वीडियो में अक्षय कुमार की जो क्लिप इस्तेमाल की गई है वो असल में उनकी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के रिलीज से पहले की है. जब वो फिल्म के बाकी सदस्यों के साथ गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे.

  • अक्षय और धीरेंद्र शास्त्री की मुलाकात से जुड़ी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट मेनस्ट्रीम मीडिया में नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो में अक्षय कुमार के साथ एक्टर और मॉडल मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी दिख रहे हैं. यहां से अंदाजा लगाकर हमने जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर गूगल पर चेक किया कि क्या ये तीनों किसी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे?

  • हमें India Tv के यूट्यूब हैंडल पर 3 जून 2022 को अपलोड किया गया वही वीडियो मिला, जिसके कुछ हिस्सों का इस्तेमाल वायरल वीडियो में किया गया है.

  • वीडियो के मुताबिक, 'सम्राट पृथ्वीराज' के रिलीज से पहले फिल्म के एक्टर अक्षय और मानुषी के साथ डायरेक्टर चंद्र पकाश द्विवेदी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए थे.

  • हमें कई न्यूज रिपोर्ट भी मिलीं, जिनमें बताया गया था कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की रिलीज से पहले फिल्म की स्टारकास्ट ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए थे.

वायरल वीडियो और ओरिजनल वीडियो में तुलना करने पर साफ समझ आ रहा है कि इंडिया टुडे की वीडियो रिपोर्ट के ही विजुअल्स का इस्तेमाल वायरल वीडियो में हुआ है.

  • उदाहरण के लिए वायरल वीडियो के 2 मिनट 26 सेकेंड पर जो विजुअल है वही विजुअल India Tv के वीडियो में 1 मिनट 31वें सेकेंड पर देखा जा सकता है.

  • वहीं वायरल वीडियो के 2 मिनट 46वें सेकेंड वाला विजुअल India Tv के 1 मिनट 48वें सेकेंड से हूबहू मेल खाता है.

(स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें.)

  • बाएं वायरल वीडियो, दाएं India Tv वीडियो

    (फोटो: Altered by Quint Hindi)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नामी हस्तियों के बागेश्वर धाम पहुंचने से जुड़े दावे : पहले भी बागेश्वर धाम में नामी हस्तियों के पहुंचने से जुड़े भ्रामक दावे किए गए हैं. क्विंट हिंदी की 'वेबकूफ' टीम ऐसे कई दावों की पड़ताल कर चुकी है. फिर चाहे वो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बागेश्वर धाम पहुंचने का दावा हो या फिर बागेश्वर धाम से सीएम योगी आदित्यनाथ को निकाले जाने का दावा.

निष्कर्ष: साफ है कि धीरेंद्र शास्त्री की अलग-अलग तस्वीरों और वीडियो के साथ अक्षय कुमार का वीडियो जोड़कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि वो बागेश्वर धाम पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×