हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट-अनुष्का शर्मा का ये वीडियो महाकालेश्वर मंदिर का है, बागेश्वर धाम का नहीं

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एक्टर अनुष्का शर्मा बागेश्वर धाम गए

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दोनों दर्शन के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे.

किसने किया दावा : Bhakti News Facts नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में ये दावा किया गया. वीडियो में एंकर ये भी कहता है कि विराट और अनुष्का के बागेश्वर धाम पहुंचते ही उनके साथ सेल्फियां लेने के लिए भीड़ उमड़ आई.

यूट्यूब चैनल पर विराट के बागेश्वर धाम पहुंचने का दावा.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब/Altered by Quint Hindi

यूट्यूब के अलावा फेसबुक पर भी विराट और अनुष्का का वीडियो शेयर करते हुए ये दावा किया गया, अर्काइव यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : बागेश्वर पहुंचे विराट कोहली का बताकर 4 मार्च का वीडियो वायरल हो रहा है ,जब विराट और अनुष्का मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर गए थे.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बागेश्वर धाम जाने से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट हमें इंटरनेट पर नहीं मिली.

इसके बाद हमने हाल में किसी भी धार्मिक स्थल पहुंचे विराट से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट ढूंढनी शुरू कीं, तो हमें पता चला कि विराट 4 मार्च को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ महाकालेश्वर मंदिर गए थे. क्विंट हिंदी के इस वीडियो में विराट को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते हुए देखा जा सकता है. विजुअल वही हैं, जो वायरल वीडियो में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI , न्यूज वेबसाइट NDTV पर महाकालेश्वर गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के विजुअल्स दिखाए गए थे. 4 मार्च के इन विजुअल्स को वायरल वीडियो से मिलाने पर साफ हो रहा है कि महाकालेश्वर के वीडियो को ही बागेश्वर धाम का बताकर शेयर किया जा रहा है.

वायरल वीडियो और महाकालेश्वर पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का के विजुअल्स की तुलना

फोटो : Altered by Quint Hindi

  • दोनों वीडियो में विराट के पीछे पुजारी के वेषभूषा में दिख रहे शख्स वही हैं.

  • अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के कपड़ों पर गौर करें तो दोनों वीडियो में एक ही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्श : मतलब साफ है, महाकालेश्वर मंदिर गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर गलत दावे से वायरल है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×