ADVERTISEMENTREMOVE AD

मदरसे में यौन शोषण?‘फोटोशॉप’ की हुई पुरानी खबर की जा रही वायरल  

जानिए सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रही इस तस्वीर का सच क्या है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

इन दिनों अखबार में छपी एक खबर की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 4,000 से ज्यादा रीट्वीट के साथ इस पोस्ट में लिखा है: "मीडिया को चिन्मयानंद से फुरसत मिल गयी हो तो ये खबर भी बताने का कष्ट करें. एक नहीं, दो नहीं, पूरे 52 लड़कियों का मामला है, वो भी 18 से 18 उम्र की."

इस ट्वीट को एक अखबार की कथित क्लिप के साथ पोस्ट किया गया है, जिसकी हेडलाइन है: "मदरसे में यौन शोषण, मौलवी गिरफ्तार, 52 छात्राएं छुड़ाई गयीं".

जानिए सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रही इस तस्वीर का सच क्या है.

ट्वीट का आर्काइव वर्जन आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘लव जिहाद’ बता कर वायरल किया जा रहा है फर्जी वीडियो

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में एक कानून की छात्रा द्वारा बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर लगाए गए बलात्कार के आरोपों के बाद ये तस्वीर सर्कुलेट हो रही है. यही दावा फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

जानिए सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रही इस तस्वीर का सच क्या है.

सच क्या है

हमें पता चला कि घटना 2017 की है, और अखबार के क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है.

पड़ताल में हमें क्या मिला

हमने इस घटना को ऑनलाइन सर्च किया और 2017 को अमर उजाला में छपे असली क्लिपिंग को ढूंढ निकाला. इसमें "मैनेजर" शब्द को "मौलवी" से बदल दिया गया है.

जानिए सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रही इस तस्वीर का सच क्या है.

क्लिप के हेडलाइन में हिंदी अक्षरों में अलग-अलग फॉन्ट को देखा जा सकता हैं. "यौन" और "मौलवी" शब्द के लिए अलग-अलग फॉन्ट हैं. अगर बारीकी से देखा जाए, तो "मौलवी" शब्द को देखकर लगता है कि इसे अलग से जोड़ा गया है.

जानिए सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रही इस तस्वीर का सच क्या है.

अमर उजाला ने इस घटना का एक ऑनलाइन रिपोर्ट वर्जन भी पब्लिश किया था. हमें दैनिक जागरण में भी उसी घटना की रिपोर्ट मिली, जो 2017 में प्रकाशित हुई थी.

(क्या आप ऑनलाइन पोस्ट की गई किसी जानकारी के बारे में आश्वस्त नहीं हैं और इसे सत्यापित करना चाहते हैं? 9643651818 पर हमें वॉट्सऐप पर विवरण भेजें, या इसे हमें webqoof@thequint.com पर ई-मेल करें और हम आपके लिए इसकी पड़ताल करेंगे.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×