महाराष्ट्र के नासिक में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक वीडियो वायरल है. इसमें लोगों की भारी भीड़ दिख रही है.
किसने शेयर किया?: इस वीडियो को उत्तराखंड कांग्रेस के फेसबुक हैंडल से शेयर किया गया है. उनके पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.
जम्मू-कश्मीर यूथ कांग्रेस ने भी इस वीडियो को 14 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था.
क्या यह वीडियो हाल का है?: नहीं, यह वीडियो पुराना है. ये दिसंबर 2022 में राजस्थान के दौसा में हुई कांग्रेस की पहली भारत जोड़ो यात्रा का है.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल वीडियो को कई कीफ्रेमों में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.
हमें यही वीडियो 16 दिसंबर 2022 को कांग्रेस के X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर मिला.
हमने दोनों वीडियो के फ्रेम की तुलना की और दोनों में कई समानताएं मिलीं.
इसे इस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था, "भारत के लोग दौसा, राजस्थान में 100DAYSOFYATRA में शामिल हुए."
इस वीडियो को कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी 16 दिसंबर 2022 को अपने X अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने लिखा, "जैसे ही 'भारत जोड़ो यात्रा' अपने 100वें दिन दौसा में प्रवेश कर गई, लोगों की प्रतिक्रिया और भागीदारी जबरदस्त थी!" (sic.)
हमने यह चेक करने के लिए कि क्या इस तारीख के आसपास दौसा में कोई रैली निकाली गई थी? कुछ न्यूज रिपोर्ट्स ढूंढी. इसमें हमें दिसंबर 2022 से India TV , Times of India और India Today की रिपोर्ट्स मिली.
इनमें राज्य के दौसा जिले से गुजरने वाली भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र था. यह तब का था जब 'भारत जोड़ो यात्रा' को 100 दिन पूरे हो गए थे.
और ज्यादा पुष्टि करने के लिए, हमने 14 मार्च को आयोजित नासिक रैली की लाइव स्ट्रीम देखी, जिसे कांग्रेस के Youtube पेज पर प्रसारित किया गया था, लेकिन हमें वायरल वीडियो से मेल खाने वाला कोई फ्रेम नहीं मिला.
जगह का जियोलोकेशन: टीम वेबकूफ ने राजस्थान के दौसा में उस जगह का पता लगाया, जहां रैली आयोजित की गई थी.
हमने आगे वायरल वीडियो के कीफ्रेम की तुलना गूगल मैप्स में देखे गए सीन से की, तो साफ हो गया कि वीडियो दौसा में ही रिकॉर्ड किया गया था.
निष्कर्ष: कांग्रेस की 2022 की 'भारत जोड़ो यात्रा' का एक पुराना वीडियो महाराष्ट्र के नासिक में पार्टी की हालिया रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)