ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के मंत्री बने वेबकूफ, हैदराबाद के पुल को बता दिया अपना 'काम'

जो फोटोग्राफ शेयर किया था वो हैदराबाद के एक फ्लाईओवर की तस्वीर है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के शहरी और आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने हाल में ही एक फोटो शेयर की जिसमें उनकी सरकार की उपलब्धियों खासतौर से मुजफ्फरपुर में स्ट्रीट लाइट लगवाने का जिक्र किया गया था.

लेकिन हमने पाया कि उन्होंने जो फोटोग्राफ शेयर किया था वो हैदराबाद के एक फ्लाईओवर की तस्वीर थी, जिसका उद्घाटन अगस्त 2020 को किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

बिहार के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने “काम किया है, काम करेंगे, मुजफ्फरपुर का विकास करेंगे |” कैप्शन के साथ तस्वीर शेयर की.

ये पोस्ट ऐसे वक्त में आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव अपने चरम पर आ रहा है. शर्मा भी खुद मुजफ्फरपुर की सीट से चुनाव में बीजेपी के टिकट पर उम्मीदवार हैं.

हमें क्या मिला?

हमने पहले इस फोटो का रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके रिजल्ट में जाने पर हमें हैदराबाद के बैरमालगुड़ा जंक्शन पर बने ब्रिज के उद्घाटन की तस्वीरें दिखीं.

हमें तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के केटी रामा राव का ट्वीट मिला, जो कि तेलंगाना सरकार में मंत्री भी हैं. उन्होंने ठीक वही फोटो शेयर की है जो कि बिहार के मंत्री ने अपने पोस्ट में शेयर की हैं.

इसके बारे में हमें द न्यूज मिनिट की रिपोर्ट भी मिली, जिसमें उद्घाटन किए जाने का जिक्र भी है.

रिपोर्ट से जानकारी जुटाने के बाद हमने गूगल मैप्स पर भी इस फ्लाईओवर के बारे में सर्च किया. पहले हमने राव के द्वारा शेयर की गई इमेज को देखा. हमने पाया कि गूगल पर मैप अपडेटेड नहीं था और गूगल पर मौजूद तस्वीर के मुताबिक फ्लाईओवर का कंस्ट्रक्शन चल ही रहा था. हालांकि हमने फ्लाईओवर के बगल से बन रही एक बिल्डिंग की पहचान की जो कि राव ने जो फोटो शेयर किया है उसमें भी मौजूद है और गूगल मैप पर भी देखी जा सकती है.

इसके अलावा हमने अपने हैदराबाद के रिपोर्टर से भी ये प्रमाणित किया है.

साफ है कि हैदराबाद के कंस्ट्रक्शन के काम का फोटो बिहार के मंत्री ने शेयर कर दिया. ये एक फेक न्यूज है. मंत्री जी वेबकूफ बन गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×