दावा
कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दरगाह में जाते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि तिवारी हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद दरगाह में गए. हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को आए थे.
विधानसभा चुनावों में बीजेपी अकेले बहुमत हासिल नहीं कर सकी. दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ गठबंधन में बीजेपी ने हरियाणा में सरकार बनाई है.
इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'भक्तों के छोटे पापा कहां घूम रहे हैं. हरियाणा में बीजेपी की खस्ता हालत देख मस्जिद का रुख करते मनोज तिवारी.'
इस पोस्ट को फेसबुक पर कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ शेयर किया है.
सच या झूठ?
इन तस्वीरों और वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, लेकिन जिस दावे के साथ इसे शेयर किया जा रहा है, वो गलत है. ये तस्वीरें और वीडियो जून 2018 का है, जब नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह गए थे.
हमें जांच में क्या मिला?
ट्विटर पर ‘मनोज तिवारी दरगाह’ कीवर्ड्स पर सर्च करने पर, हमें 21 जून का एक पोस्ट मिला, जो ये साबित करता है कि ये वीडियो और तस्वीरें पुरानी हैं.
जब हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें तिवारी का ऑफिशियल ट्विटर पेज मिला. इन तस्वीरों को मनोज तिवारी ने 14 जून को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया था.
तिवारी के ट्विटर अकाउंट पर उनके फेसबुक पेज का भी लिंक है, जिसमें उनके दरगाह जाते का वीडियो अपलोड किया हुआ है. ये वही वीडियो है जो अब किसी और दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
मनोज तिवारी का ये पुराना वीडियो हाल ही में हुए दो राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)