ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ का 3 साल पुराना वीडियो हाल का बताकर वायरल

वायरल वीडियो में बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ करते दिख रहे लोग बीजेपी के कार्यकर्ता ही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर तोड़फोड़ करते लोगों का एक वीडियो वायरल है. पहली नजर में देखने पर ही समझ आ रहा है कि ये लोग बीजेपी (BJP) के किसी दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. क्योंकि दफ्तर के बाहर बीजेपी के झंडे और पोस्टर लगे हुए हैं.

दावा : वीडियो को आने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) से जोड़कर हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ करते दिख रहे लोग बीजेपी के कार्यकर्ता ही हैं.

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : नहीं वायरल वीडियो 3 साल पुराना है, इसका आने वाले लोकसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं. ये घटना पश्चिम बंगाल के मालदा की है और इसमें जो लोग बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं, वो बीजेपी कार्यकर्ता ही हैं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के फ्रेम को गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर 3 साल पुरानी वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वीडियो से मिलते - जुलते विजुअल थे. वीडियो रिपोर्ट्स के डिस्क्रिप्शन से पता चला कि ये घटना बंगाल के मालदा की है. उदाहरण के तौर पर इंडिया टीवी की ये रिपोर्ट.

0

2021 की रिपोर्ट के विजुअल्स को वायरल वीडियो से मिलाने पर ऐसे लोग चिन्हित किए जा सकते हैं जो दोनों वीडियो में हैं. साफ है कि वीडियो 2021 की इसी घटना कै है.

Visual Comparison by Quint Digital Media Limited
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2021 में मालदा में हुआ क्या था ? :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी के भीत अंदरूनी कलह सामने आई थी. कई बीजेपी कार्यकर्ताओं टिकट न मिलने से नाराज होकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ हो गए थे. इसी दौरान मालदा स्थित बीजेपी दफ्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही तोड़फोड़ कर दी थी.

आज तक, द टेलिग्राफ, इंडिया टुडे, न्यूज 18, एनडीटीवी जैसी कई न्यूज वेबसाइट्स पर छपी रिपोर्ट्स में पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई इस घटना का जिक्र है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, 2021 का वीडियो सोशल मीडिया पर 2024 लोकसभा चुनावों से जोड़कर गलत दावे से वायरल है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×