ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोरिस जॉनसन ने किसानों के समर्थन में रद्द किया भारत दौरा,फेक न्यूज

पड़ताल में सामने आया कि बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द होने का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज में ये दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा किसान आंदोलन के समर्थन में रद्द किया है.  वेबकूफ की पड़ताल में ये दावा फेक निकला. बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से रद्द किया है, किसान आंदोलन के समर्थन में नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल ग्राफिक में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की फोटो है. टेक्स्ट में लिखा है - किसान आंदोलन की अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी जीत. ब्रिटेन के पीएम ने गणतंत्र दिवस पर होने वाला भारतीय दौरा रद्द किया.

मैसेज ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

इंटरनेट पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का भारतीय दौरा रद्द होने से जुड़ी सभी प्रमुख मीडियो रिपोर्ट्स हमने चेक कीं. किसी भी रिपोर्ट में ये जिक्र नहीं है कि बोरिस जॉनसन ने किसान आंदोलन के समर्थन में दौरा रद्द किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायटर्स की 5 जनवरी, 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, बोरिस जोनसन का भारत दौरा कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से रद्द हुआ. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में उन्हें भारत आमंत्रित किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे कुछ किसान नेताओं ने बयान दिया था कि वे ब्रिटिश पीएम से भारत न आने की गुजारिश करेंगे. लेकिन, रिपोर्ट में ये जिक्र कहीं नहीं है कि बोरिस जॉनसन ने इस बयान के जवाब में कोई बयान दिया या नहीं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोरिस जॉनसन का दौरा रद्द होने को लेकर भारत सरकार की एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ( PIB) ने 5 जनवरी को एक बयान जारी किया था. इस बयान के अनुसार, बोरिस जॉनसन ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण की स्थिति के चलते भारत नहीं आ सके. जॉनसन ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर बताया था कि वे भारत नहीं आ पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है कि ब्रिटेन पीएम बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा किसान आंदोलन के समर्थन में नहीं, बल्कि ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण की बिगड़ती स्थिति के चलते रद्द किया है. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा हमारी पड़ताल में फेक निकला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×