ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chandrayaan-3 मिशन में नहीं बनाया गया चांद से दिखती धरती का ये वीडियो

छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय अनुसंधान संस्थान (ISRO) के चंद्रयान -3 मिशन के बाद सोशल मीडिया पर एक विजुअल वायरल है, जिसमें चंद्रमा से धरती का नजारा दिख रहा है.

दावा : वीडियो शेयर करने वालों ने दावा किया है कि ये विजुअल चंद्रयान-3 (Chandrayan 3) मिशन में लिए गए हैं.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ? : वायरल वीडियो असली नहीं है, बल्कि इसे डिजिटल तरीके से बनाया गया है. वीडियो शेयर करने वाले X यूजर मिथिलेश केशरी ने लोगों के कमेंट में जवाब देते हुए बताया है कि वीडियो AI से बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो का सोर्स पता लगाने के लिए हमने इसके फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया.

  • X यूजर मिथिलेश केशरी का 20 अगस्त को शेयर किया गया यही वीडियो हमें मिला. इस पोस्ट को रिपोर्ट लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

  • पोस्ट के कमेंट में कई यूजर्स ने वीडियो को एडिटेड. एनिमेटेड या AI से बनाया गया बताया है.

  • वीडियो शेयर करने वाले यूजर केशरी ने इन कमेंट्स के सकारात्मक जवाब दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट भी किया है कि ये विजुअल AI से बनाया गया है.

    (कमेंट्स पर केशरी के जवाब देखने के लिए दाईं तरफ स्वाइप करें)

  • कमेंट में यूजर ने खुद बताया है कि वीडियो AI से बना है 

    सोर्स : X/स्क्रीनशॉट

  • इसके अलावा केशरी ने एक दूसरा वीडियो भी शेयर करते हुए बताया कि ये पूरा वीडियो है.

  • इस पूरे वीडियो में दो वॉटरमार्क देखे जा सकते हैं "Invideo" और "Storyblocks."

  • वीडियो पर दिख रहे वॉटरमार्क को आप दाईं और स्वाइप करके देख सकते हैं.

  • वीडियो के वॉटरमार्क को यहां करीब से देखा जा सकता है

    सोर्स : X/स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • Invideo एक ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है और Storyblocks एक स्टॉक वेबसाइट है.

  • इसके अलावा, ISRO या किसी भी आधिकारिक सोर्स की तरफ से ये विजुअल जारी नहीं किया गया है.

  • द क्विंट ने मिशलेथ केशरी से आगे की जानकारी के लिए संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : चांद से चंद्रयान -3 द्वारा खींची गई धरती की फोटो का बताकर वायरल हो रहा वीडियो असल में AI की मदद से बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×