ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब का पुराना वीडियो UP में हुई सांप्रदायिक घटना का बताकर वायरल

संगरूर की स्थानीय पुलिस ने द क्विंट से पुष्टि की कि इस घटना का कोई धार्मिक पहलू नहीं था और यह एक "व्यक्तिगत मामला" था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को डंडों से पीटते लोगों का एक वीडियो वायरल है. वीडियो को ये दावा करते हुए शेयर किया जा रहा है कि इसमें ईसाई विरोधी लोग ईसाई समुदाय के लोगों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.

संगरूर की स्थानीय पुलिस ने द क्विंट से पुष्टि की कि इस घटना का कोई धार्मिक पहलू नहीं था और यह एक "व्यक्तिगत मामला" था.

इस पोस्ट का एक अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

(ऐसे ही अन्य दावों के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है?: नहीं, यह दावा गलत है. वीडियो पंजाब के संगरूर का है, जहां सोनू कुमार नाम के शख्स को कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से पीटा था. संगरूर के स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने द क्विंट से पुष्टि की कि ये मामला सांप्रदायिक नहीं था. ये पड़ोसियों के बीच हुए आपसी विवाद का मामला था.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: सबसे पहले, हमने वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.

हमें फरवरी 2023 की पंजाब केसरी और हिंदुस्तान टाइम्स की न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स की कवर इमेज वायरल वीडियो के फ्रेम से मेल खाती हैं.

संगरूर की स्थानीय पुलिस ने द क्विंट से पुष्टि की कि इस घटना का कोई धार्मिक पहलू नहीं था और यह एक "व्यक्तिगत मामला" था.

यहां दोनों तस्वीरों के बीच समानताएं देखी जा सकती हैं.

(सोर्स: Altered by The Quint)

संगरूर की स्थानीय पुलिस ने द क्विंट से पुष्टि की कि इस घटना का कोई धार्मिक पहलू नहीं था और यह एक "व्यक्तिगत मामला" था.

यहां दोनों तस्वीरों के बीच समानताएं देखी जा सकती हैं.

(सोर्स: Altered by The Quint)

  • इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पंजाब के संगरूर में तीन लोगों ने सोनू कुमार पर लोहे की छड़ों से हमला किया था.

0

मामला क्या है?: इससे मिलते-जुलते कीवर्ड ढूंढने पर हमें फरवरी 2023 की द इंडियन एक्सप्रेस और द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स मिलीं.

  • इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सोनू कुमार अपने बेटे बूटा सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर थे. दोनों उसके पिता के घर से वॉटर हीटर लेने जा रहे थे.

  • जब वे बाजीगर बस्ती पहुंचे, तो मणि सिंह की मां मलकीत कौर ने लोगों को इकट्ठा किया और उनसे "सोनू को सबक सिखाने" का आग्रह किया.

  • सोनू ने पुलिस को बताया कि उस पर लोहे की रॉड से हमला किया गया.

  • टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, पीड़ित की पत्नी ने कहा कि आरोपियों ने चार साल पहले उसके पति पर हमला किया था. जब उन्होंने उनके घर के बगल में खाली जगह पर नशीली दवाओं का इस्तेमाल करने से रोकने पर आपत्ति जताई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संगरूर में जगतपुरा बस्ती (जहां घटना हुई) के स्थानीय पुलिस सूत्रों ने द क्विंट से पुष्टि की कि "यह लड़ाई किसी धार्मिक मामले को लेकर नहीं थी." बल्कि ये पड़ोसियों के बीच का निजी मामला था. कोर्ट में मामला दर्ज हुआ था और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

निष्कर्ष: वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि पंजाब का है. इसमें भीड़ किसी ईसाई शख्स को नहीं पीट रही है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 ,या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×