ADVERTISEMENTREMOVE AD

CJI चंद्रचूड़ ने नहीं कहा ''सरकार से अपना हिसाब मांगो, मैं तुम्हारे साथ हूं''

सुप्रीम कोर्ट के जनसंपर्क कार्यालय ने भी स्पष्ट किया है कि CJI चंद्रचूड़ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने देश के नागरिकों से अपने हक के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की अपील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है वायरल पोस्ट में ? : पोस्ट में डीवाई चंद्रचूड़ के हवाले से लिखा है - 'हम लोग अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की, लेकिन आप सबका सहयोग भी इसके लिए बहुत मायने रखता है. सब जनता एक होकर मिलकर सड़कों पर निकलो और सरकार से अपने हक के सवाल करो. यह तानाशाह सरकार तुम लोगों को डराएगी, धमकाएगी, लेकिन तुम्हें डरना नहीं है.हौसला रखो और सरकार से अपना हिसाब मांगो, मैं तुम्हारे साथ हूं.'

सोशल मीडिया पर कई यूजर इसे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का असली बयान मानकर शेयर कर रहे हैं.

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां,यहां और यहां देखें.

सच क्या है ? : वायरल पोस्ट फेक है, चीफ जस्टिस की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है.

  • सुप्रीम कोर्ट के जनसंपर्क कार्यालय ने स्पष्टीकरण देते हुए इस पोस्ट को गलत और भ्रामक बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने ये सच कैसे पता लगाया ?: चीफ जस्टिस ने ऐसा कोई बयान दिया है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए हमने गूगल पर दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड सर्च किए.

  • हमें कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि CJI ने ऐसी कोई टिप्पणी की है.

  • 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के जनसंपर्क कार्यालय ने कहा कि ये गलत इरादे से फैलाया जा रहा फेक पोस्ट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • द क्विंट ने चीफ जस्टिस के कार्यालय से भी संपर्क किया है, उनका जवाब आते ही इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूण का बताकर वायरल हो रहा बयान असल में मनगढ़ंत है. उनकी तरफ से अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×