ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात का नहीं मिस्र का था बच्चे की पिटाई वाला खौफनाक वीडियो  

जिग्नेश मेवाणी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया जा रहा था जो गुजरात के स्कूल का नहीं मिस्र के एक शहर का था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में गुजरात के एमएलए जिग्नेश मेवाणी ने ट्विटर पर रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एक बच्चे को बुरी तरह पीटा जा रहा है. वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के वलसाड जिले के RM VM स्कूल का है. क्या यह वीडियो असली है. या फिर सोशल मीडिया पर घूमने वाला यह वीडियो कहीं और का है, जिसे वलसाड के स्कूल का बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो को यह कह कर शेयर किया जा रहा था कि यह वीडियो गुजरात के वलसाड जिले के एक स्कूल का है. इस पर लिखा है. मेवाणी के ट्वीट में यह वीडियो अपलोड था. इसमें लिखा था 'बर्बरता का जघन्य रूप. ट्वीट में लिखा था- “आप के whatsapp पे जितने भी नंबर एवं ग्रुप हैं एक भी छूटने नहीं चाहिए, ये वीडियो सबको भेजिए ये वलसाड के RM VM SCHOOL का टीचर है इसको इतना शेयर करो की ये टीचर और स्कूल दोनों बंद हो जाए”.

मेवाणी को यह वीडियो अपने वॉट्सऐप ग्रुप पर मिला था. उन्होंने अपने हैंडल से इसे शेयर करने के साथ ही इसे पीएमओ के हैंडल में भी टैग कर दिया था. वीडियो 12K से ज्यादा शेयर हो चुका है और इस लेख को लिखे जाने तक ट्वीटर पर इसे 730 बार शेयर ट्वीट किया गया है.

सच या झूठ ?

मेवाणी ने दावा किया है कि यह वीडियो वलसाड का है. लेकिन यह सच नहीं है. हमारी खोज बताती है कि यह वीडियो सीरिया के डारा शहर का है. इस बीच मेवाणी ने दूसरी बार ट्वीट कर जानना चाहा कि वीडियो वलसाड का है या मिस्र (Egypt) का.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?

InVid software पर की फ्रेम सर्च हमें horanfree.com साइट पर एक ब्लॉगपोस्ट तक ले आया, जो 26 फरवरी 2018 को पब्लिश हुआ था. आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि वीडियो डारा के गीजा का है, जिसमें दिखाया गया है कि हथियारबंद गैंग एक बच्चे को किडनैप कर बुरी तरह पीट रहा है. बच्चे को छोड़ने के लिए दस लाख डॉलर की फिरौती भी मांगी गई थी. हमने "9 year old, kidnapping, Giza" से सर्च किया. यह सर्च हमें Almasdar News की 27 फरवरी 2018 की एक न्यूज रिपोर्ट की ओर से ले गया.

रिपोर्ट के मुताबिक इस बच्चे को फ्री सीरियन आर्मी नाम के संगठन ने डारा के अल जिजाह शहर में किडनैप कर लिया था. यह वीडियो फिरौती की मांग करते हुए इसी ग्रुप ने रिलीज किया था.

इससे पहले भी RM VM स्कूल का शिकार बन चुका है. जुलाई 2018 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें छोटे बच्चों की पिटाई की जा रही थी. इसे भी इसी स्कूल का बताया जा रहा था. वह वीडियो भी फेक था.

ये भी पढ़ें : ‘अगर राहुल PM नहीं बने, तो जान दे दूंगी’ शेहला राशिद ने ये कहा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×