फेक न्यूज के इतिहास को जरा खंगाल कर देखिए. 2003 के वर्ल्ड कप में रिकी पॉन्टिंग के बैट में स्प्रिंग होने की अफवाह और दिवाली पर NASA सेटेलाइट से ली गई भारत की तस्वीर ने अब तक सबसे ज्यादा लोगों को बुद्धू बनाया है.
जैसे दिवाली बिना मिठाई खाए, बिना चमकदार रोशनी किए नहीं बीतती, वैसे ही सोशल मीडिया के इस दौर में साल दर साल हमारी-आपकी टाइमलाइन पर ये तस्वीर दौड़ती नजर आती है.
भले ही कई सारी वेबसाइट, फेक्टचेकर इसे फेक बता चुके हों, लेकिन इस दिवाली भी ये 500% तय है कि ये फोटो टाइमलाइन पर फिर दिखेगी.
पर क्या इसकी कोई सही तस्वीर है?
ये मैप 2012 में पहली बार सामने आया था. बाद में ये तस्वीर इतनी ज्यादा वायरल हुई कि क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इसके झांसे में आ गए.
असल में NASA ने 2012 दिवाली की रात की सैटेलाइट तस्वीर जारी की थी
उम्मीद है कि इस बार आप ऐसी किसी तस्वीर के झांसे में नहीं आएंगे. हैपी दिवाली...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)