ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या इस दिवाली भी ये फेक तस्वीर आपकी टाइमलाइन पर दौड़ने वाली है?

ये तस्वीर इतनी ज्यादा वायरल हुई कि क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इसके झासे में आ गए.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फेक न्यूज के इतिहास को जरा खंगाल कर देखिए. 2003 के वर्ल्ड कप में रिकी पॉन्टिंग के बैट में स्प्रिंग होने की अफवाह और दिवाली पर NASA सेटेलाइट से ली गई भारत की तस्वीर ने अब तक सबसे ज्यादा लोगों को बुद्धू बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जैसे दिवाली बिना मिठाई खाए, बिना चमकदार रोशनी किए नहीं बीतती, वैसे ही सोशल मीडिया के इस दौर में साल दर साल हमारी-आपकी टाइमलाइन पर ये तस्वीर दौड़ती नजर आती है.

भले ही कई सारी वेबसाइट, फेक्टचेकर इसे फेक बता चुके हों, लेकिन इस दिवाली भी ये 500% तय है कि ये फोटो टाइमलाइन पर फिर दिखेगी.

Posted by Jodi Childs on Monday, January 22, 2018

पर क्या इसकी कोई सही तस्वीर है?

ये मैप 2012 में पहली बार सामने आया था. बाद में ये तस्वीर इतनी ज्यादा वायरल हुई कि क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इसके झांसे में आ गए.

असल में NASA ने 2012 दिवाली की रात की सैटेलाइट तस्वीर जारी की थी

ये तस्वीर इतनी ज्यादा वायरल हुई कि क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इसके झासे में आ गए.

उम्‍मीद है कि इस बार आप ऐसी किसी तस्‍वीर के झांसे में नहीं आएंगे. हैपी दिवाली...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×