ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र चुनाव, लॉरेंस विश्नोई, पीएम मोदी से जुड़े भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में चुनाव (Maharashtra Elections 2024) की सरगर्मियां तेज होने के साथ ही इससे जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला सोशल मीडिया पर शुरू हो चुका है. वहीं पिछले महीने हुए हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर अब भी भ्रामक दावों का सिलसिला जारी है. लॉरेंस विश्नोई - पप्पू यादव का मामला अब भी सुर्खियों में बना हुआ है. क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ इन मामलों से जुड़े सभी भ्रामक दावों की पड़ताल कर रही है. हमारे इस वीकली राउंडअप में एक नजर में जानिए इन दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पप्पू यादव ने खुद को बताया लॉरेंस विश्नोई का पालतू ? 

सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्णिया से सांसद 'पप्पू यादव (Pappu Yadav) का बताया जा रहा एक बयान वायरल हो है.

यह दावा सही नहीं है. वायरल ग्राफिक असली नहीं है बल्कि एडिटेड है. पप्पू यादव ने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

दिवाली पर भारत - पाक सैनिकों के बीच बंटी मिठाई ? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के जवानएक पुल पर आपस में एक दूसरे को मिठाईयां बांटते दिख रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करने वालों ने लिखा, 'भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर दिवाली की मिठाई का आपस में लेना देना.'

यह दावा झूठा है. वीडियो 2015 का है और इसमें गणतंत्र दिवस पर दोनों सैनिकों को बधाई और मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हुए दिखाया गया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने स्वीकारी हरियाणा चुनाव में EVM से छेड़छाड़ की बात ? 

पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो माइक्रोफोन में कुछ कहते दिख रहे हैं. इस वीडियो में हरियाणा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों की सीटों की संख्या और एक टेक्स्ट बैंड दिख रहा है, जिसमें लिखा है, "ऐसा नहीं होता, चुनाव आयोग और ईवीएम को पहले से सेट करना पड़ता है.

ये वीडियो साल 2019 का है. ये तब लिया गया था जब पीएम मोदी ने तब हो रहे आम चुनावों के प्रचार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इससे साबित होता है कि ये वीडियो हाल ही में हुए हरियाणा चुनाव के पहले का है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम वोटों के बदले महा विकास अघाड़ी के सामने रखी गईं ये शर्तें ? 

दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम वोटों के बदले जमीयत-उलेमा-हिंद और रजा अकेडमी ने अपनी पांच शर्तें उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मनवा ली हैं.

यह दावा सही नहीं है. दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो असली नहीं है बल्कि एडिटेड है.

  • जमीयत उलेमा हिंद या रजा एकेडमी ने वायरल वीडियो में बतायी गयीं शर्ते नहीं रखी हैं.

  • आजतक के एक पुराने वीडियो से छेड़छाड़ कर वायरल वीडियो एडिट की गई है.

  • आजतक की असल क्लिप हालिया नहीं बल्कि 2019 से इंटरनेट पर मौजूद है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान को लॉरेंस की धमकी मिलने के बाद विवेक ओबरॉय ने की विश्नोई समाज की तारीफ ? 

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिलने की खबरों के बीच, एक्टर विवेक ओबरॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिश्नोई समाज की तारीफ कर रहे हैं. 17 सेकेंड की इस क्लिप में, विवेक ओबरॉय ये कहते सुने जा सकते हैं, "दुनिया में केवल एक समुदाय है, बिश्नोई समुदाय, जहां मांएं एक अनाथ हिरण की अपने बच्चों की तरह देखभाल करती हैं."

ये वीडियो फरवरी 2023 का है, जब एक इवेंट में ओबरॉय ने बिश्नोई समाज की तारीफ की थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रक्षा मंत्री ने कहा 'लॉरेंस को कोई छू नहीं सकता'? 

सोशल मीडिया पर राजनाथ सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक सभा में बोलते दिख रहे है. इस वीडियो के आगे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का फोटो लगा हुआ है. इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राजनाथ सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में बयान देते हुए कहा है कि, "उसकी नागरिकता तो दूर करने की बात दूर, उंगली से भी कोई छू नहीं पाएगा मैं यकीन दिलाता हूं."

यह दावा सही नहीं है. राजनाथ सिंह का यह वीडियो पुराना है.

  • वायरल वीडियो अधूरा है और इसमें राजनाथ सिंह लॉरेंस बिश्नोई नहीं, भारतीय मुसलमानों की नागरिकता के बारे में बात कर रहे हैं.

  • इस वीडियो में राजनाथ सिंह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर लग रहे धार्मिक आधार पर पक्षपात के आरोपों का जवाब दे रहे हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×