ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP : राम मंदिर, भोजपुरी डांस, हार्ट अटैक से जुड़े अजब-गजब भ्रामक दावे

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन होना है, नतीजतन इससे जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला सोशल मीडिया पर शुरू हो गया है. इस हफ्ते और भी कई दावों की भरमार रही. कभी भोजपुरी एक्टर के वीडियो को बीजेपी नेता श्रेयसी सिंह के डांस का बताया गया, तो कभी ये दावा भी किया गया कि 'विट्ठल विट्ठल विट्ठाला' मंत्र के उच्चारण से हार्ट अटैक का खतरा कम किया जा सकता है. हमारे इस खास राउंडअप में जानिए इस हफ्ते के इन दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकारी कंपनी ने बनाईं राम मंदिर के लिए विशाल घंटियां ? 

सोशल मीडिया पर वायरल दावे में कहा गया है कि वीडियो में दिख रही घंटियां खास तौर पर उत्तरप्रदेश के अयोध्या में बने राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए भारत सरकार के उपक्रम BHEL ने बनाई हैं.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावे

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 


सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक


ये दावा गलत है. वीडियो में दिख रही विशाल घंटियों को तमिलनाडु के नमक्कल जिले में स्थित अनदल मोल्डिंग वर्क्स कंपनी ने बनाया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

भोजपुरी गाने पर डांस करती महिला बीजेपी विधायक हैं ? 

भोजपुरी गाने पर कार में डांस करती महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ये बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह हैं.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावे

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

वीडियो में डांस करती बीजेपी नेता श्रेयसी सिंह नहीं हैं. वीडियो में दिख रही महिला असल में एक्टर यामिनी सिंह हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखेें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'विट्ठल विट्ठल विट्ठाला' मंत्र से खत्म हो जाता है हार्ट अटैक का खतरा? 

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 'विट्ठल विट्ठल विट्ठाला' मंत्र का 9 से 10 मिनट रोज उच्चारण करने पर हार्ट अटैक (Heart Attack) के खतरे से बचा जा सकता है.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावे

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : फेसबुक/स्क्रीनशॉट


ये दावा भ्रामक है. हमें ऐसी कोई रिसर्च या वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला, जिससे पुष्टि होती हो कि किसी खास मंत्र के उच्चारण से हार्ट अटैक को रोका जा सकता है. हमने इस दावे को लेकर कुछ विशेषज्ञों से भी बात की, जिन्होंने इसे खारिज कर दिया.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार आने के बाद आंतकी हमले से नहीं हुई किसी आम आदमी की मौत ? 

सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक काफी वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश में आतंकी हमले से कोई मौत नहीं हुई.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावे

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें


सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक


सार्वजिनक रूप से उपलब्ध डेटा के मुताबिक, वायरल ग्राफिक तथ्यात्मक रूप से गलत है. क्योंकि साल 2014 के बाद आतंकी हमलों में आम लोगों की मौतें हुई हैं. आतंकी हमलों में हुई नागरिकों की हत्या को लेकर, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया था कि 2018 से 2022 के बीच 177 लोगों की मौत हुई.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर में फूल बरसाने को लेकर हुई दलित छात्र की पिटाई का है ये वीडियो ?

दावा है कि इस वीडियो में विष्णु नाम के एक दलित बच्चे को इसलिए पीटा जा रहा है क्योंकि उसने उत्तरप्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर उत्सव में फूल बरसाए थे.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावे

सोशल मीडिया पर किया गया दावा


सोर्स : स्क्रीनशॉट/X


ये दावा गलत है. वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित हुड्डा कनवेंशन हॉल में मनाए गए गीता महोत्सव का है. इस वीडियो में फरीदाबाद के सरकारी स्कूल गाउंची शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के छात्र के साथ दो शिक्षक मारपीट करते दिख रहे हैं. छात्र की ये मारपीट एक समारोह में फूल बरसाने को लेकर हुई थी.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×