ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या PM मोदी ने गिरिराज सिंह को बिहार का CM चुना? फर्जी है ये लेटर

बिहार चुनाव में NDA को बहुमत मिला है. NDA ने 125 सीटों पर जीत दर्ज की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार चुनाव के नतीजों की गिनती के बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बिहार के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर समर्थन दिया जा रहा है और इस पर कथित रूप से पीएम नरेंद्र मोदी के साइन भी हैं. हालांकि, क्विंट ने इस लेटर में व्याकरण समेत कई गलतियां पाईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

ऐसा दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी की तरफ से बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को लिखा गया है. इसमें कहा गया: "मैं आपको और आपकी टीम को बिहार चुनाव कैंपेन 2020 में सफलतापूर्वक बीजेपी के प्रमोशन के लिए बधाई देता हूं. मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि बीजेपी अकेली पार्टी है जो डेमोक्रेटिक नॉर्म फॉलो करती है, तीन उम्मीदवारों में से बिहार के मुख्यमंत्री के लिए मेरा वोट श्री गिरिराज सिंह को. श्री गिरिराज सिंह का राम मंदिर के लक्ष्य में असामान्य और तारीफ करने योग्य योगदान है. मैं 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए आपकी टीम को शुभकामना देता हूं."

हमें क्या मिला?

लेटर को ध्यान से देखने पर उसमें व्याकरण और स्टाइल की गलतियां दिखती हैं. इसके अलावा वायरल लेटर पर पीएम मोदी के जो साइन हैं, वो पब्लिक डोमेन में उपलब्ध उनके ऑथेंटिक लेटर से मेल नहीं खाते.

लेटर में व्याकरण की गलतियां

लेटर की दूसरी लाइन में पार्टी के बाद अपोस्ट्रोफ नहीं लगाया है. तीसरी लाइन में ‘which’ की जगह ‘who’ का इस्तेमाल किया गया और, ‘milestone’ और ‘extraordinary’ की स्पेलिंग ठीक नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साइन मेल नहीं खाते

इसके बाद हमने प्रधानमंत्री के वायरल लेटर पर साइन की तुलना उस लेटर से की, जो पीएम ने हरियाणा के एक 11 साल के बच्चे को लिखा था. हमें दोनों साइन में कुछ अंतर दिखे, जैसे कि ‘N’ अक्षर में अतिरिक्त कर्व थे और लूप भी था.

लेटर के स्टाइल में भी गलती

हमने वायरल लेटर में स्टाइल की भी गलती देखी, जैसे कि जेपी नड्डा के नाम के बाद कोमा नहीं था. जब पीएम मोदी ने एमएस धोनी को लेटर लिखा था, तो नाम के बाद कोमा था.

इसी तरह, डेट का फॉर्मेट भी अलग था. डेट का फॉर्मेट पीएम के धोनी और हरियाणा के स्टूडेंट को लिखे लेटर में एक जैसा है.

इसके अलावा, हमें कोई भी संबंधित न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे पर की गई हो. जबकि ऐसा होता नहीं अगर सच में ऐसा लेटर लिखा गया होता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×