इन्फोसिस के पूर्व डायरेक्टर मोहनदास पाई ने ट्विटर पर एक खबर शेयर की, जिसमें दुनिया में 2018 की सबसे भ्रष्ट पार्टियों की लिस्ट दी गई थी. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ''शॉकिंग लिस्ट! इसमें एक भारतीय पॉलिटिकल पार्टी भी शामिल है.''
ये खबर BBC News Hub की साइट पर 5 जुलाई 2018 को छपी थी. इस लिस्ट में भारत की कांग्रेस पार्टी को दुनिया की दूसरी सबसे भ्रष्ट राजनीतिक पार्टी बताया गया था. आपको बता दें कि ये लिस्ट फेक है और इसे पहले ही खारिज किया जा चुका है.
- 01/02
- 02/02
इस फेक लिस्ट के झांसे में और भी लोग फंसे थे, जो कांग्रेस की टांग खींचने लगे थे.
एक इसी तरह की दिखने वाली लिस्ट BBC News Point ने 17 मार्च, 2017 को पब्लिश की थी. क्विंट ने इस लिस्ट को खारिज कर दिया था, क्योंकि ऐसे कोई सबूत नहीं मिले थे कि इस बारे में कोई रिसर्च की गई हो.
वेबसाइट www.bbcnewshub.com का ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) से कोई लेना-देना नहीं है. ये नाम सिर्फ पाठकों को धोखे में रखकर विश्वसनीयता हासिल करने की चाल भर है. ये साइट तो संदेहजनक है ही, इसका आर्टिकल भी काफी खराब तरीके से लिखा गया है.
मई, 2018 में ALT News ने एक फेक न्यूज के बारे में रिपोर्ट छापी थी, जिसमें दुनिया में सबसे भ्रष्ट प्रधानमंत्रियों की लिस्ट जारी की गई थी. तब BBC News Hub ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नंबर 7 पर रखा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)