2017 का एक पुराना वीडियो जिसमें फ्रांस (France) की पुलिस लोगों को निकाल रही है. ये वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और साथ में दावा किया जा रहा है कि फ्रांस में मस्जिद पर हमला किया गया जिसमें मुसलमानों को निशाना बनाया गया.
फ्रांस में हाल में विवादित कार्टून की वजह से हुई हिंसा के क्रम में ये वीडियो वायरल हो रहा है.
दावा
इस वीडियो को “Macron continues to close more than 100 mosques across France,” इस कैप्शन के साथ वायरल कराया जा रहा है. इसका मतलब है फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों फ्रांस में करीब 100 मस्जिदें बंद करा चुके हैं. (Source: Twitter/Screenshot)
एक यूजर ने यही वीडियो अरबी कैप्शन के साथ शेयर किया. इसमें दावा किया कि फ्रांस ने मुसलमानों के खिलाफ जंग छेड़ दी है.
हमें क्या मिला?
वायरल पोस्ट में जो दावा किया गया है वहां से कुछ कीवर्ड लेते हुए हमने फ्रैंच में सर्च किया. हमें यूट्यूब पर कई सारे वीडियो मिले जो मार्च 2017 में अपलोड हुए थे. इन वीडियो में इस घटना को “evacuation of the mosque in downtown Clichy-la-Garenne” और “Clichy mosque closed by CRS..paris.” बताया गया था.
इस वीडियो में भी ठीक वही विजुअल्स हैं जो वायरल वीडियो में दिख रहे हैं.
इसके बाद हमें फ्रेंच डेली 20 Minutes की न्यूज रिपोर्ट भी मिली, उसमें भी ठीक यही विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया था.
रिपोर्ट में लिखा गया था कि फ्रांस की पुलिस- नेशनल फ्रेंच पुलिस ने पेरिस के क्लिचे स्थित टाउन हॉल के 'प्रार्थना कक्ष' से मुसलमानों को सुरक्षित निकाला. इस टाउन हॉल में मीडिया लाइब्रेरी लगने वाली थी, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रार्थना के लिए इस रूम को कब्जे में ले लिया.
इसलिए रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस 'प्रार्थना कक्ष' को खाली कराया. तो हमने अपनी खोज में पाया कि ये पुराना वीडियो नए सिरे से गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है. जिसने भी इसे शेयर किया है या इस पर रिएक्ट किया है वो वेबकूफ बन गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)