ADVERTISEMENTREMOVE AD

G20 का नहीं है वीडियो, विदेशियों का खाने के साथ वीडियो फर्जी दावे से वायरल

दावा किया जा रहा है कि वीडियो में G20 बैठक में हिस्सा लेने आए विदेशी मेहमानों को हाथों से भोजन करते देखा जा सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग एक टेबल में साथ बैठे केले के पत्ते में खाना खाते दिख रहे हैं. वीडियो को भारत में होने वाली G20 समिट से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

बता दें कि 1 और 2 मार्च को दिल्ली (Delhi) में G20 में शामिल सभी देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी. ऐसे में ये दावा शेयर किया जा रहा है.

क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि वीडियो में G20 बैठक में हिस्सा लेने आए विदेशी मेहमानोंको हाथों से भोजन करते देखा जा सकता है.

दावा किया जा रहा है कि वीडियो में G20 बैठक में हिस्सा लेने आए विदेशी मेहमानों को हाथों से भोजन करते देखा जा सकता है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वीडियो को दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित कई यूजर्स ने शेयर किया है.

(वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वीडियो कनाडा में ओंटारियो का है, और जनवरी 2023 का है.

  • इसमें वाटरलू में तमिल कल्चरल एसोसिएशन की ओर से आयोजित किए गए थाई पोंगल उत्सव को देखा जा सकता है.

  • क्विंट इस वीडियो को पहले भी फैक्ट चेक कर चुका है. तब वीडियो को इस गलत दावे से शेयर किया गया था कि यूके पीएम ऋषि सुनक ने अपने स्टाफ के साथ पोंगल मनाया.

हमने सच का पता कैसे लगाया?:

  • वायरल वीडियो में कुछ लोगों की यूनिफॉर्म में "POLICE" लिखा दिख रहा है.

दावा किया जा रहा है कि वीडियो में G20 बैठक में हिस्सा लेने आए विदेशी मेहमानों को हाथों से भोजन करते देखा जा सकता है.

Police लिखी यूनिफॉर्म

(फोटो: Alteerd by The Quint)

  • तब यहां से क्लू लेकर, हमने "Police pongal feast" जैसे कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया था.

  • इससे हमें "Suresh R" नाम के एक अनवेरिफाइड फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. यहां बताया गया था कि ये वीडियो कनाडा के वाटरलू का है, जहां तमिल कल्चरल एसोसिएशन ने पोंगल दावत का आयोजन किया था.

0
  • गूगल पर इस एसोसिएशन के बारे में सर्च करने पर हमें 'Tamil Culture Waterloo' नाम की एक वेबसाइट मिली. यहां Event सेक्शन में जाकर देखने पर थाई पोंगल सेलीब्रेशन की फोटो गैलरी मिली.

  • वेबसाइट पर उपलब्ध तस्वीरों में से एक की तुलना वायरल वीडियो से करने पर कुछ समानताएं मिलीं.

दावा किया जा रहा है कि वीडियो में G20 बैठक में हिस्सा लेने आए विदेशी मेहमानों को हाथों से भोजन करते देखा जा सकता है.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं वेबसाइट पर उबलब्ध तस्वीर

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Tamil Culture Waterloo website/Altered by The Quint)

  • इसके अलावा, हमें वायरल हो रहा है वीडियो एसोसिएशन के फेसबुक पेज पर भी मिला.

  • हमें वाटरलू की मेयर डोरोथी मैककेबे का 15 जनवरी को किया गया एक ट्वीट भी मिला.

  • इस ट्वीट में उन्होंने कई तस्वीरों और वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, ''मनोरंजन, आनंद और स्वादिष्ट भोजन की एक शानदार शाम के लिए स्थानीय @waterlootamils समुदाय को धन्यवाद!''

  • मैककेबे की अपलोड की गई चौथी तस्वीर की तुलना वीडियो के एक फ्रेम से करने पर, हमने पाया कि उन्हें वीडियो में टेबल पर बैठे देखा जा सकता है.

दावा किया जा रहा है कि वीडियो में G20 बैठक में हिस्सा लेने आए विदेशी मेहमानों को हाथों से भोजन करते देखा जा सकता है.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं ट्विटर फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: वायरल वीडियो कनाडा का है और पुराना है. और ये इंडिया में आयोजित होने वाले G20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमानों को भोजन करते नहीं दिखाता.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×