ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘Go Back Modi’ वाली ये तस्वीर न तो हाल की है और न ही अजमेर की

ये फोटो जनवरी 2020 की है और कोलकाता की है. तब देशभर में CAA के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सड़क पर 'Go Back Modi' यानी 'मोदी वापस जाओ' लिखा दिख रहा है.

क्या है दावा?: यूजर्स इस फोटो को राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) की बताकर शेयर कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राजस्थान में अलग-अलग जगहों के दौरे पर हैं. इसी साल वहां विधानसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में ये फोटो वायरल हो रही है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल फोटो न तो अभी की है और न ही इसका राजस्थान से कोई संबंध है.

  • ये फोटो जनवरी 2020 की है और कोलकाता की है. तब देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे थे.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पत्रकार मयूख रंजन घोष का 11 जनवरी 2020 को किया गया एक ट्वीट मिला.

  • ट्वीट कैप्शन में जो लिखा था, उसका हिंदी इस प्रकार है, ''ये कोलकाता की सबसे ज्यादा बिजी रोड है. यहां लाखों लोग इकट्ठा हुए हैं. फोटो में ये भीड़ देखी जा सकती है. आज रात ये जगह देखिए. रोड पर चित्र बनाए गए हैं. ट्रैफिक नहीं है. सभी रोड ब्लॉक हैं. स्टुडेंट्स ने रातभर विरोध प्रदर्शन किया.''

  • वायरल फोटो को ध्यान से देखने पर हमें एक बिल्डिंग में ‘Metro Channel Control Post Hare Street Police Station’ लिखा हुआ दिखा.

  • इस जगह को हमने गूगल मैप पर सर्च किया और पाया कि ये जगह कोलकाता में है.

  • हमने गूगल मैप पर उपलब्ध फोटो और वायरल फोटो की तुलना करने पाया कि दोनों एक ही जगह की हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स: हमें इस वायरल हो रही फोटो से जुड़ी जनवरी 2020 की कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं.

  • Times of India की रिपोर्ट्स में जमीन पर बनें इन चित्रों की अलग-अलग ऐंगल से खींची गई फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता में नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे लोगों ने उस समय पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक संदेश दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भी अलग-अलग दावों से वायरल हो चुकी है तस्वीर: इसके पहले भी ये तस्वीर वायरल हो चुकी है. जहां 2021 में इस फोटो को तमिलनाडु का बताकर शेयर किया गया था, वहीं 2020 में इसे बिहार का बताकर शेयर किया जा रहा था.

निष्कर्ष: साफ है कि कोलकाता की 3 साल पुरानी फोटो अजमेर की बताकर गलत दावे से शेयर की जा रही है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×