ADVERTISEMENTREMOVE AD

चलते ट्रक से बकरे फेंकने का ये वीडियो UP के उन्नाव का नहीं, महाराष्ट्र का है

उन्नाव पुलिस ने ट्वीट कर घटना को महाराष्ट्र के इगतपुरी-घोटी रोड का बताया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बकरों को चलते ट्रक से फेंकता एक शख्स दिख रहा है.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर-उन्नाव रोड की है.

Live Hindustan और Hindustan Times. जैसे मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने भी इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है.

  • पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: वायरल दावा गलत है.

पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो महाराष्ट्र के नासिक जिले का है, जिसे घोट इलाके के आसपास बनाया गया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो को ध्यान से देखने पर वीडियो के आखिर में हाइवे पर एक साइनबोर्ड दिखा.

  • जूम इन करने पर हमने देखा कि इसमें महाराष्ट्र के औरंगाबाद (जिसे अब छत्रपति संभाजीनगर के नाम से जाना जाता है) की दूरी 206 किमी लिखी दिख रही है. इसके अलावा इसमें घोटी की दूरी भी एक अंक में लिखी दिख रही है.

उन्नाव पुलिस ने ट्वीट कर घटना को महाराष्ट्र के इगतपुरी-घोटी रोड का बताया है.

हमें वीडियो में साइनबोर्ड दिख रहा है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक/Altered by The Quint)

  • हमें एक दावे में उन्नाव पुलिस के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से दिया गया एक जवाब मिला.

  • जवाब में दावे को झूठा बताया गया था और कहा गया था कि वीडियो उन्नाव नहीं बल्कि महाराष्ट्र में इगतपुरी-घोटी रोड का है.

उन्नाव पुलिस ने ट्वीट कर घटना को महाराष्ट्र के इगतपुरी-घोटी रोड का बताया है.

उन्नाव पुलिस ने भी वीडियो को महाराष्ट्र का बताया है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

  • यहां से क्लू लेकर, हमने घोटी और औरंगाबाद के बीच की दूरी Google Maps पर देखी.

  • इसमें घोटी से औरंगाबाद के टोल प्लाजा के बीच की दूरी 206 किमी दिखी. और ये दूरी वीडियो में दिख रहे बोर्ड से मेल खाती है.

उन्नाव पुलिस ने ट्वीट कर घटना को महाराष्ट्र के इगतपुरी-घोटी रोड का बताया है.

गूगल मैप्स पर ये घोटी से औरंगाबाद की दूरी 206 किमी बताई गई है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Google Maps)

क्विंट ने पुष्टि के लिए इगतपुरी के अधिकारियों से संपर्क किया है. जवाब आते ही आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा.

निष्कर्ष: साफ है कि महाराष्ट्र का वीडियो उत्तर प्रदेश का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×