ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम: 'लव जिहाद' का बताकर वायरल है हत्या का वीडियो, पर आरोपी मुस्लिम नहीं

गुरुग्राम में हुई हत्या के इस मामले में पीड़ित और मृतका मंगेतर थे और एक ही समुदाय से थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें महिला एक युवक को पीट रही है. वहीं बगल में एक युवती मूर्छित हालत में पड़ी दिख रही है. साथ ही पूरी सड़क पर खून देखा जा सकता है.

दावा : गुरुग्राम (Gurugram) के बताए जा रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर 'लव जिहाद' (Love Jihad) का बताकर शेयर किया जा रहा है. नफरती भाषा के साथ शेयर हो रहे पोस्ट्स में ये साबित करने की कोशिश हो रही है कि मामले में आरोपी मुस्लिम है. (वीडियो के कुछ दृश्य विचलित कर सकते हैं, इसलिए इसका कोई लिंक हम यहां नहीं दे रहे हैं)

गुरुग्राम में हुई हत्या के इस मामले में पीड़ित और मृतका मंगेतर थे और एक ही समुदाय से थे

जिहाद से जोड़कर वायरल है वीडियो

फोटो : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : वीडियो को लेकर किया जा रहा सांप्रदायिक दावा गलत है. मामले में आरोपी का नाम रामकुमार है. गुरुग्राम पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. मामले को लेकर दर्ज FIR से भी पुष्टि होती है कि मृतका का नाम नेहा और आरोपी का नाम रामकुमार है. मृतका और आरोपी दोनों मंगेतर थे.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : गुरुग्राम में हुई चाकू से हत्या से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें 10 जुलाई की कुछ न्यूज रिपोर्ट मिलीं. रिपोर्ट्स में उसी वीडियो के विजुअल थे, जो वायरल हो रहा है.

0

लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया था. इस फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी लड़की पर चाकू से हमला कर देता है और उसको तब तक चाकू गोदता है, जब तक वो गिर नही जाती. दूसरी महिला आरोपी को रोकने की भी कोशिश करती है. लेकिन वो रूकता नहीं है. बाद में महिला आरोपी को चप्पल से मारती और उसे वहां से हटाकर ले जाती है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मामले में मृतका और आरोपी की सगाई हो गई थी. लेकिन, पारिवारिक कारणों से शादी टूट गई जिससे आरोपी नाराज था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें हरियाणा पुलिस के DGP वरुण दहिया का बयान भी मिला, इसमें वो बताते दिख रहे हैं कि मामले में आरोपी का नाम राजकुमार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले को लेकर गुरुग्राम के पालम विहार थाने में दर्ज FIR भी हमने देखी. FIR से पता चला कि मृतका का नाम नेहा है और उनकी मां मितलेश ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. FIR में बताया गया है कि मृतका नेहा और आरोपी रामकुमार की सगाई हो गई थी. लेकिन, जब लड़की के परिवार को पता चला कि लड़का नशा करता है तो शादी तोड़ दी गई. इसके बाद युवक-युवती के बीच विवाद हुआ और लड़के ने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया.

गुरुग्राम में हुई हत्या के इस मामले में पीड़ित और मृतका मंगेतर थे और एक ही समुदाय से थे

FIR में भी आरोपी का नाम रामकुमार देखा जा सकता है

सोर्स : हरियाणा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर गुरुग्राम में हुई हत्या के वीडियो को गलत सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×