ADVERTISEMENTREMOVE AD

हंस राज हंस मुस्लिम हैं? AAP IT सेल के हेड का दावा सच या झूठ?

हंस राज हंस के इस्लाम धर्म अपनाने की बात सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हेड अंकित लाल ने गुरुवार को ट्विटर पर दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के उम्मीदवार हंस राज हंस ने इस्लाम धर्म अपना लिया है.

लगभग तीन मिनट के इस वीडियो में सूफी गायक से नेता बने हंस राज हंस को मुस्लिम टोपी पहने हुए और किसी की तारीफ में बोलते हुए, उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ करते हुए देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी वीडियो को पार्टी के सोशल मीडिया सेल के कई अन्य सदस्यों ने भी शेयर किया है, जिसमें स्पंदन श्रीवास्तव भी शामिल हैं. इन्होंने इस वीडियो क्लिप का एक छोटा वर्जन ट्वीट किया, जिसमें लिखा है- 'हंस राज हंस उर्फ मोहम्मद यूसुफ इस्लाम पर बोलते हुए.'

एससी / एसटी के लिए आरक्षित सीट पर कथित तौर पर ‘मुस्लिम’ उम्मीदवार को उतारने के लिए बीजेपी पर AAP के हमले के तौर पर ये वीडियो ट्वीट किए गए है.

दावा सही या गलत?

बीजेपी उम्मीदवार ने इन दावों को गलत बताते हुए कहा कि अब वे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झूठी बातें फैलाने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.

हंस राज हंस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “झूठे आदमी ने फिर झूठ बोला. गांदगी की परिभाषा को उजागर करने वाले शख्सियत को देखना है तो वो केजरीवाल है. उनके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे और एससी / एसटी एक्ट लगाएंगे."

इंटरनेट पर 'हंस राज हंस मुस्लिम' कीवर्ड टाइप करके सर्च करने पर 19 फरवरी 2018 को वर्ल्ड इस्लामिक नेटवर्क की ओर से अपलोड किए गए एक लंबे वीडियो का लिंक मिलता है.

इस यूट्यूब वीडियो का टाइटल है- 'Hans Raj Hans Pays His Tribute to Shaykh Ul Islam Dr Muhammad Tahir Ul Qadri on his 67 Birthday'. इस वीडियो को देखने से संकेत मिलता है कि वह जिस व्यक्ति की बात कर रहे थे, वह ताहिर-उल-कादरी हैं.

AAP सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई क्लिप 11 मिनट के इस वीडियो में से पहले दो मिनट की है.

अंकित लाल की शेयर की हुई क्लिप गुमराह करने वाली है, जबकि स्पंदन श्रीवास्तव के वीडियो को पूरी तरह से एडिट किया गया है ताकि देखने से ऐसा लगे कि हंस राज हंस धर्म की तारीफ कर रहे हैं, ना कि कादरी की.

दावे 2014 में भी वायरल हुए थे

हंस राज हंस की इस्लाम में धर्मपरिवर्तन की खबरें 2014 में भी आई थीं, जब उन्होंने कुछ दिनों के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. तब कुछ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हंस राज हंस ने पाकिस्तान की यात्रा के दौरान कथित तौर पर इस्लाम धर्म को अपनाया था, और मदीना जाने की इच्छा जताई थी. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि उन्होंने अपना नाम बदलकर 'मोहम्मद यूसुफ' कर लिया है.

क्विंट ने इस मुद्दे पर हंस राज हंस का रुख जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की है. उनकी प्रतिक्रिया आने पर इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

(ये स्टोरी ALT News से ली गई है)

ये भी पढ़ें - प्रियंका ने बच्चों को ‘अभद्र’ नारे देने के लिए नहीं उकसाया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×