दावा:
नारेबाजी कर रहे बच्चों के एक ग्रुप के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खड़े होने और मुस्कुराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो की शुरुआत में एक लड़के को नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. इसमें ये लड़का कह रहा है: चौकीदार ! जिस पर बच्चे जोश में जवाब देते हुए कहते हैं: ‘चोर है’, और वहीं खड़ी प्रियंका उन्हें देख रही हैं.
इसके आगे फिर से नारेबाजी होती है, जहां बच्चे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं और प्रियंका भी शॉक होकर अपने मुंह पर हाथ रख लेती हैं.
वीडियो का कैप्शन है: “बच्चों को कैसी भाषा सिखा रही है कांग्रेस, मोदी से नफरत में बच्चों को तो मत बर्बाद करो.”
इसी वीडियो को कई सारे अकाउंट्स से अलग-अलग दावों के साथ बार-बार शेयर किया जा रहा है. कुछ दावों के मुताबिक, प्रियंका ने नारे लगाने वाले बच्चों के गाली-गलौज पर प्रियंका ने कोई आपत्ति नहीं जताई और वास्तव में 'चौकीदार चोर है' का नारा लगाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करती रहीं.
स्मृति ईरानी ने भी ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर कर नारेबाजी में इस्तेमाल की गई भाषा पर जबरदस्त हमला बोला.
ट्विटर पर भी इस वीडियो को कई सारे अकाउंट्स से शेयर किया गया.
न्यूज चैनल Times Now ने भी इस वायरल वीडियो पर ये खबर चलाई.
दावे में कितनी है सच्चाई
वायरल वीडियो की पड़ताल में पता चला कि ये वीडियो क्लिप, ओरिजिनल क्लिप का एक छोटा सा हिस्सा है. पूरे वीडियो वाले क्लिप में प्रियंका वास्तव में बच्चों को कथित गाली गलौज करने से रोक रही हैं.
नीचे इस घटना का पूरा वीडियो है:
ये वीडियो, 30 अप्रैल को प्रियंका गांधी के अमेठी दौरे का है. इस घटना के ओरिजिनल वीडियो की एक अन्य न्यूज चैनल India Today ने भी रिपोर्टिंग की, जिसमें प्रियंका बच्चों को रोकते हुए दिख रही हैं. प्रियंका कह रही हैं: “ये वाला नहीं, ये अच्छा नहीं लगता. अच्छे बच्चे बनो.”
उसके बाद बच्चे नारा लगाते हैं: ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’
अगर आप भी ऐसी किसी ऑनलाइन पोस्ट की जानकारी से संतुष्ट नहीं हैं, और इसकी जांच-परख करना चाहते हैं? तो, हमें 9910181818 पर व्हाट्सऐप कर उसका डिटेल भेजें, या हमें webqoof@thequint.com पर ई-मेल करें. हम आपके लिए इसकी जांच करेंगे. आप हमारी सभी जांची-परखी खबरें यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)