चीनी सामानों का बहिष्कार के लिए कहते एक होर्डिंग की फोटो, सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने ऐसा करने के लिए कहा है.
हालांकि, हमने पाया कि इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. होर्डिंग असल में स्वदेशी जागरण मंच की चित्तौड़गढ़ यूनिट में 2017 में लगाई गई थी.
दावा
फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "चीनी सामानों का बहिष्कार के लिए कहते ITBP द्वारा एक भावुक होर्डिंग लगाई गई." ऐसे पोस्ट में लोगों ने गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है.
कई दूसरे लोगों ने होर्डिंग में लिखे नारे के साथ इस फोटो को शेयर किया. फोटो में होर्डिंग पर ये नारा लिखा देखा जा सकता है: "मैं चीन को सीमा में घुसने नहीं दुंगा, तुम दीपावली पर चीन का सामान मत खरीदना"
LAC पर भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
हमें जांच में क्या मिला?
रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद, हमें यही फोटो 2017 की मिलीं. हालांकि, इस फोटो में ITBP का नाम नहीं लिखा है. इसके मुताबिक, होर्डिंग को स्वदेशी जागरण मंच, चित्तौड़गढ़ ने लगाया था.
हमने स्वदेशी जागरण मंच (SJM), चित्तौड़गढ़ से संपर्क किया. SJM राजस्थान यूनिट के प्रिंट और पब्लिकेशन का काम देखने वाले सतीश आचार्य से बात की, जिन्होंने क्विंट को कंफर्म किया कि होर्डिंग को चित्तौड़गढ़ यूनिट द्वारा लगाया गया था.
संगठन ने चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान करने वाले समान नारों के साथ सोशल मीडिया पर पर्चे पोस्ट भी शेयर किए हैं. ऐसा ही एक पोस्ट उन्होंने हमारे साथ शेयर किया गया था.
हमने ITBP से भी संपर्क किया. उनके पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर, विवेक पांडे ने क्विंट को बताया कि ITBP ने इस तरह की कोई होर्डिंग नहीं लगाई है. उन्होंने हमे बताया कि फोटो को फोटोशॉप कर उसमें ITBP का नाम जोड़ा गया है.
दोनों फोटो की तुलना करने पर देखा जा सकता है कि ओरिजनल फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
इससे साफ होता है कि एक पुरानी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर, सोशल मीडिया पर गलत दावा किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)