ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मोदी की गारंटी' नारे से जोड़कर वायरल जशोदाबेन की ये फोटो असली नहीं

Fact-Check: असली फोटो में जशोदाबेन मोदी को अपनी RTI की एक कॉपी के साथ दिखाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पत्नी जशोदाबेन की एक तस्वीर वायरल है. जिसमें उनके हाथ में एक पोस्टर है. पोस्टर पर लिखा है, "सबसे पहली "गारंटी" उसने... मुझे ही दी थी! बाकी आप समझदार हो!"

Fact-Check: असली फोटो में जशोदाबेन मोदी को अपनी RTI की एक कॉपी के साथ दिखाया गया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: X/स्क्रीनशॉट)

रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1.43 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. (यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : वायरल फोटो एडिटेड है, असली फोटो साल 2014 की है जब जसोदाबेन ने ये जानने के लिए RTI लगाई थी कि प्रधानमत्री की पत्नी होने के नाते उनकी सुरक्षा का क्या प्रावधान है.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: सबसे पहले हमने इस फोटो को Google और Yandex ब्रॉउजर पर रिवर्स इमेज सर्च किया

  • हमें कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें बताया गया था कि जशोदाबेन मोदी ने RTI दायर कर अपनी सुरक्षा के इंतजामों की डिटेल मांगी थी.

  • Hindustan Times के अलावा, Times of India ने भी 2014 की अपनी रिपोर्ट में इस फोटो का इस्तेमाल किया था. Times of India ने इस फोटो का क्रेडिट AFP को दिया था.

  • TOI ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, जशोदाबेन ने 25 नवंबर 2014 को मेहसाणा में पुलिस उपाधीक्षक के कार्यालय के बाहर RTI की एक कॉपी दिखाई.

Fact-Check: असली फोटो में जशोदाबेन मोदी को अपनी RTI की एक कॉपी के साथ दिखाया गया है.

यहां Times of India रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट  दिया गया है.

(सोर्स: Times of India/स्क्रीनशॉट)

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) ने भी 2014 में जशोदाबेन की RTI पर एक स्टोरी की थी और इस फोटो का क्रेडिट AFP को दिया था.

Fact-Check: असली फोटो में जशोदाबेन मोदी को अपनी RTI की एक कॉपी के साथ दिखाया गया है.

स्टोरी का स्क्रीनशॉट यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स - स्क्रीनशॉट/BBC)

0

निष्कर्ष: बीजेपी के चुनावी नारे पर तंज कसने के लिए जशोदाबेन की तस्वीर को एडिट कर गलत नैरेटिव के साथ शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×