ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल फोटो में कंगना रनौत के साथ अबू सलेम नहीं है, गलत है दावा 

फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने गलत दावा किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वरिष्ठ पत्रकार मार्क मैनुअल के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ काफी शेयर की जा रही है कि एक्ट्रेस इसमें 1993 के मुंबई ब्लास्ट के दोषी अबू सलेम के साथ नजर आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने इस तरह का दावा किया है.

दावा

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तस्वीर में दिख रहे शख्स को अबू सलेम बताया है तो कुछ ने सलेम का भाई.

ऐसी ही एक दावे में कहा गया है, "एक बार में, दोषी आतंकवादी और गैंगस्टर अबू सलेम के भाई के साथ."

ऐस ही दावे के साथ इस तस्वीर को कई यूजर्स ने फेसबुक पर भी शेयर किया है.

हमें क्या पता चला?

हमने Google सर्च इंजन का इस्तेमाल करके एक रिवर्स इमेज सर्च किया तो हफिंगटन पोस्ट का एक आर्टिकल दिखा, जिसे मार्क मैनुअल ने लिखा था. इस आर्टिकल में वही तस्वीर लगी थी, जो वायरल पोस्ट्स में दिख रही है.

आर्टिकल में दी गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा था- 'मार्क मैनुअल', जो मुंबई-बेस्ड वरिष्ठ पत्रकार हैं.

इसके बाद हमने यह साबित करने के लिए मैनुअल और सलेम की तस्वीरों को साथ रखा कि वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स मैनुअल ही हैं.

जाहिर है, कंगना रनौत के साथ मार्क मैनुअल की तस्वीर शेयर कर सलेम से जुड़ा जो दावा किया जा रहा है, वो गलत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×