ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल के कांग्रेस प्रदर्शन की फोटो किसान आंदोलन बताकर हो रही शेयर

दावा किया गया कि किसान आंदोलन हिंसक हो गया है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

किसानों और विपक्षी पार्टियों के विरोध-प्रदर्शनों के बीच संसद से पास हुए तीन कृषि संबंधित विधेयकों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक प्रदर्शन से जुड़ी कुछ तस्वीरों को शेयर कर दावा किया गया कि किसान आंदोलन हिंसक हो गया है. जो तस्वीरें शेयर की गईं, वो केरल में गोल्ड स्मगलिंग केस के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

चार तस्वीरों के साथ ये दावा शेयर किया जा रहा है: “किसान आंदोलन हुआ उग्र तस्वीरें आपको भयभीत कर देगी अन्नदाताओं प्र जो अत्याचार हो रहा है यह बिकाऊ मीडिया आपको नहीं दिखाएगा”

हमें क्या मिला?

हमने तस्वीरों को देखा और कांग्रेस विधायक वीटी जयरमन (हाथ में माइक लिए) को पहचाना. इससे संदेह हुआ कि ये तस्वीरें केरल प्रदर्शन की हो सकती हैं.

इसके बाद हमने, गूगल पर “Congress workers protest in Kerala” सर्च किया और हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें यही तस्वीर इस्तेमाल की गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में 17 सितंबर को विपक्षी पार्टियों ने राज्य के शिक्षा मंत्री केटी जलील के इस्तीफे की मांग करते हुए कई जिलों में प्रदर्शन किया. जलील से केरल गोल्ड स्मगलिंग मामले में पूछताछ हो रही है.

हमें यूथ कांग्रेस का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें यही तस्वीर इस्तेमाल हुई है और दावा किया गया कि 'कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केरल सरकार ने हमला किया.'

कांग्रेस सांसद शशि थरूर और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवाल बीवी ने भी ट्विटर पर प्रदर्शन की विजुअल शेयर किए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×