इस साल लोकसभा चुनाव होना तय है. तमाम पार्टियों ने चुनाव प्रचार अभियान की तैयारी कर ली है. इस माहौल में सोशल मीडिया पर आगामी लोकसभा चुनाव की तारीख की पूरी 'लिस्ट' वायरल हो रही है. लोग इस फर्जी लिस्ट को फेसबुक, ट्विटर के साथ-साथ वॉट्सऐप पर भी शेयर कर रहे हैं.
इस शेड्यूल के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 10 अप्रैल से शुरू होंगे और 12 मई तक चलेंगे.
देखिए लोकसभा चुनाव 2019 का 'वायरल शेड्यूल'
- बिहार- अप्रैल 10,17, 24, 30 और मई 7,12
- ओडिशा- अप्रैल 10, 17
- पश्चिम बंगाल- अप्रैल 17, 24, 30 और मई 7, 12
- झारखंड- अप्रैल 10, 17, 24
- छत्तीसगढ़- 10, 17, 24
- मध्य प्रदेश- अप्रैल 10, 17, 24
- गोवा- अप्रैल 17
- गुजरात- अप्रैल 30
- महाराष्ट्र- अप्रैल 17, 24
- राजस्थान- अप्रैल 17, 24
- हरियाणा- अप्रैल 10
- हिमाचल प्रदेश- मई 17
- जम्मू-कश्मीर- अप्रैल 10, 17, 24, 30 और मई 7
- उत्तराखंड- मई
- कर्नाटका- अप्रैल 17
- केरला- अप्रैल 10
- तमिलनाडू- अप्रैल 24
- आंध्र प्रदेश- अप्रैल 30
- मेघालय- अप्रैल 9
- मिजोरम- अप्रैल 9
- नागालैंड- अप्रैल 9
- अरुणाचल प्रदेश- अप्रैल 9
- आसाम- अप्रैल 7, 12, 24
- सिमन- अप्रैल 12
- त्रिपुरा- अप्रैल 7, 12
- अंडमान निकोबार- अप्रैल 10
- चंडीगढ़- अप्रैल 10
- बद्रीनगर हवेली- अप्रैल 30
- लक्षद्वीप- अप्रैल 10
- दिल्ली- अप्रैल 10
लिस्ट सही या फर्जी?
लोकसभा चुनाव का वायरल हो रहा ये शेड्यूल पूरी तरह से फेक है. ध्यान से देखने पर इसमें कई खामियां देखी जा सकती हैं. पहली चीज ये कि कुछ राज्यों के नाम की स्पेलिंग गलत है. जैसे- Haveli की जगह habeli लिखा है, Lakshadweep की जगह Laxyadip लिखा है.
दूसरी बात ये कि लोकसभा चुनाव के शेड्यूल का ऐलान चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेगा, जो कि अभी तक नहीं हुई है. खास बात ये है कि चुनाव आयोग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को सारे मीडिया ग्रुप कवर करेंगे.
क्विंट ने चुनाव आयोग से भी इसको लेकर बात की है. उनकी तरफ से कंफर्म किया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल शेड्यूल फर्जी है.
दरअसल, ये शेड्यूल 2014 लोकसभा चुनाव का है. उसी लिस्ट को 2019 लोकसभा चुनाव का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)