अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन से पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में टाइम्स स्कॉयर पर बिलबोर्ड्स पर भगवान राम की फोटो दिखाई गई.
हालांकि, ये सच है कि टाइम्स स्कॉयर पर पांच अगस्त को भगवान राम की 3D तस्वीर और अयोध्या में राम मंदिर की फोटो दिखाई जाएही, लेकिन ऑनलाइन वायरल हो रहीं ये तस्वीरों फोटोशॉप की हुई हैं.
दावा
वायरल हो रही तस्वीरों के साथ लिखा है कि टाइम्स स्कॉयर पर ये फोटो 'आज सुबह की हैं' और 'एक घंटे पहले की हैं'.
ट्विटर पर अविनाश गोराशकर नाम के एक यूजर ने इन तस्वीरों को शेयर किया, जिसपर ये आर्टिकल पब्लिश किए जाने तक 1800 लाइक्स थे.
कई दूसरे फेसबुक यूजर्स ने भी करीब-करीब इसी दावे के साथ इन तस्वीरों को शेयर किया.
क्विंट को ये सवाल उसकी WhatsApp हेल्पलाइन पर भी मिला.
हमें जांच में क्या मिला?
इसे लेकर कई रिपोर्ट्स हैं कि न्यूयॉर्क सिटी का ऐतिहासिक टाइम्स स्कॉयर अयोध्या में शिलान्यास के सेलिब्रेशन में भगवान राम और राम मंदिर की 3D तस्वीरें दिखाएगा, लेकिन ये कार्यक्रम 5 अगस्त को होगा.
क्विंट की वेबकूफ टीम ने इससे पहले भी बिलबोर्ड जेनरेटर्स से बनाई गई तस्वीरों को डिबंक किया था. हमने इस बार भी गूगल पर 'टाइम्स स्कॉयर जेनरेटर' कीवर्ड्स के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें 'makesweet.com' नाम की वेबसाइट पर वही टेंपलेट मिला, जो वायरल तस्वीर में इस्तेमाल किया गया था.
हमने नोटिस किया कि वायरल फोटो टेंपलेट की मिरर इमेज थी. गौर से देखने पर पता चलता है कि हरे रंग का बिलबोर्ड जो ऑनलाइन टेंपलेट में बाईं ओर है, वो वायरल फोटो में दाईं ओर है.
इसके अलावा, पीले रंग की बोतल के लिए ऐड ऑनलाइन टेंपलेट में बाईं साइड है, लेकिन वायरल फोटो में दाईं साइड. यही दोनों फोटो में ग्रीन कार्ड के साथ हुआ है.
इसके बाद, हमने टेंपलेट के जरिए एक नई फोटो बनाने की कोशिश की, वायरल फोटो की तरह. हमने टेंपलेट से मिरर इमेज बनाई और पाया कि दोनों फोटो में बाकी सभी चीजें एकदम एक जैसी हैं.
हमने पाया कि वायरल तस्वीर में इस्तेमाल की गई एक फोटो ALamy के स्टॉक कलेक्शन की है. पीले रंग में हाईलाइट किए गए हिस्से पर देख सकते हैं कि उसमें 'Alamy Stock Photo' लिखा है.
Alamy ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है: "Sri Vadapathira Kaliamman Hindu temple. Avatar of Vishnu. Lord Rama 7th incarnation. Singapore."
इससे साफ होता है कि सोशल मीडिया पर ऑनलाइन फोटो जेनरेट कर गलत दावे किए जा रहे हैं.
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले सोशल मीडिया पर काफी फेक न्यूज शेयर की जा रही हैं. आप इन सभी का फैक्ट चेक यहां पढ़ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)