ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में लव जिहाद का बताकर वायरल हो रहा ये वीडियो, ब्राजील में हुई हत्या का है

लव जिहाद से जुड़े दावों के साथ महिला के शव का एक वीडियो वॉट्सएप पर वायरल है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बेरहमी से एक युवती की हत्या के बाद पड़े उसके शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस घटना को भारत से जोड़कर बताया जा रहा है. वीडियो साल 2020 से ही इंटरनटे पर है और कई बार लव जिहाद (Love Jihad) के दावे से वायरल हो चुकी है. हाल में ये वीडियो वॉट्सऐप पर सांप्रदायिक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो के साथ वॉट्सऐप पर शेयर हो रहा कैप्शन है - "यह है लव जिहाद फिर भी सनातन धर्म की बहन बेटियां सुधर नहीं रही. वास्तव में इसके लिए जिम्मेदार कौन है???? हमारे संस्कारों में कहां कमी पड़ रही है???"

लव जिहाद से जुड़े दावों के साथ महिला के शव का एक वीडियो वॉट्सएप पर वायरल है.

वॉट्सऐप पर लव जिहाद के दावे से वायरल है ये वीडियो

सोर्स : स्क्रीनशॉटड/वॉट्सऐप

वीडियो पहले भी सांप्रदायिक दावों के साथ शेयर किया जा चुका है. अर्काइव यहां देखें.

0

सच क्या है : हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये घटना भारत नहीं ब्राजील की है.

वीडियो को हमने कई की-फ्रेम्स में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च किया. हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर लंबी कड़ी में किए गए मैसेज मिले, जिनमें बताया गया था कि ये घटना ब्राजील की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां से अंदाजा लेकर हमने ब्राजील में महिला की कुल्हाड़ी से हत्या होने के मामले से जुड़ी न्यूज इंटरनेट पर सर्च करनी शुरू की. इंग्लिश में कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. अब हमने पुर्तगाली भाषा के कीवर्ड “mulher morta com machado” सर्च किए. जिनका हिंदी अनुवाद होगा ''महिला की कुल्हाड़ी से हत्या''.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक पर ये कीवर्ड सर्च करने से हमें एक फेसबुक पेज “Feminicídio - Parem de nos matar” पर 1 सितंबर का पोस्ट मिला. इस पोस्ट में कहा गया है कि 23 वर्षीय महिला थलिया टोरेस डिसूजा की हत्या कर दी गई.

पोस्ट में बताया गया है कि ये घटना ब्राजील के एक राज्य Fortaleza के Granja Portugal इलाके में हुई थी. बरामद हुए महिला के शव पर ऐसे कई निशान थे जिनसे साबित हो रहा था कि ये काफी वीभत्य तरीके से की गई हत्या थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब आगे हमने फेसबुक पर महिला का नाम से जुड़ी और कीवर्ड सर्च किए. हमें फेसबुक पेज Aracati Polícia 24hs पर किया गया एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में घटना की जानकारी के साथ एक फोटो भी दी गई थी. फोटो में महिला के शव में जो कपड़े दिख रहे हैं, वही वायरल वीडियो में भी हैं.

लव जिहाद से जुड़े दावों के साथ महिला के शव का एक वीडियो वॉट्सएप पर वायरल है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

अब गूगल पर महिला का नाम सर्च कनरे पर हमें CNews पर इस घटना से जुड़ा एक आर्टिकल मिला.

लव जिहाद से जुड़े दावों के साथ महिला के शव का एक वीडियो वॉट्सएप पर वायरल है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/CNews

निष्कर्ष : साफ है कि भारत में लव जिहाद का बताकर वायरल हो रहा महिला के शव का वीडियो असल में ब्राजील की घटना का है. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा भ्रामक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×