ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP विधानसभा चुनाव: ओपिनियन पोल में कांग्रेस की बंपर जीत दिखाता वीडियो एडिटेड है

अलली ओपिनयिन पोल में भी कांग्रेस की जीत दिखाई गई है पर काफी कम अंतर के साथ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) मे होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर ABP News के ओपिनियन पोल का एक वीडियो वायरल है. हालांकि, इसमें जो आंकड़े दिखाए गए हैं वो असली ओपिनियन पोल से अलग हैं.

वायरल वीड़ियो में क्या है ? : वीडियो में एक सर्वे के हवाले से दावा किया गया है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस (Congress) 230 में से 150-180 सीटें जीतेगी. वहीं बीजेपी (BJP) के हाथ सिर्फ 66-75 सीटें ही लगेंगी.

अलली ओपिनयिन पोल में भी कांग्रेस की जीत दिखाई गई है पर काफी कम अंतर के साथ

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है ? : वायरल वीडियो एडिटेड है.

  • असली वीडियो मे सर्वे के नतीजे वायरल वीडियो में दिखाए गए आंकड़ों से अलग हैं.

  • असली वीडियो में भी कांग्रेस को ही जीतते दिखाया गया है पर जीत का अंतर उतना ज्यादा नहीं है, जैसा वायरल वीडियो में है.

  • वायरल वीडियो में राज्य के भोपाल, बघेलखंड, चंबल, महाकौशल, मालवा और निमाड़ क्षेत्र के सीटों के आंकड़ों से छेड़छाड़ की गई है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: इससे जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर,

  • हमें ABP News का 27 जून 2023 की एक रिपोर्ट मिली.

  • रिपोर्ट में ABP-C voter survey का जिक्र किया गया है, ये प्रदेश में 2023 चुनाव का पहला ओपिनियन पोल था.

  • इस रिपोर्ट में ये साफ देखा जा सकता है कि कांग्रेस और भाजपा में काफी कांटे कि टक्कर है. जहां कांग्रेस 108-120 सीटें जीतती दिख रही है, तो वहीं भाजपा को 106-118 सीटें मिलती दिख रही हैं.

  • हमें ABP के युट्यूब चैनल पर इसी ओपिनियन पोल का बुलेटिन भी मिला. ये वही ओपिनियन पोल था, जिसका वीडियो वायरल है, बस आंकड़े अलग हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • आंकड़ों में की गई हेर-फेर को समझने के लिए हमने बुलेटिन में दिखाए गए सभी रीजन के आंकड़ों को फाइनल नतीजों से मिलाकर देखा.

  • हमने यह भी नोटिस किया कि वायरल वीडियो मे एंकर को हटा कर टेबल लगाया गया है, जिसमें भ्रामक आंकड़े दिखाए गए हैं.

अलली ओपिनयिन पोल में भी कांग्रेस की जीत दिखाई गई है पर काफी कम अंतर के साथ

वायरल वीडियो और असली पोल में दिखाए गए चंबल के आंकड़े

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर/YT/ABP News/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चम्बल रीजन: चम्बल मे कुल सीटों की संख्या 34 है, जिसमें बीजेपी की 7-11 सीटों को बदलकर 4-6 दिखाया गया है. वहीं कांग्रेस की 22-26 सीटों को बदलकर 28-30 किया गया है.

अलली ओपिनयिन पोल में भी कांग्रेस की जीत दिखाई गई है पर काफी कम अंतर के साथ

वायरल वीडियो और असली पोल में दिखाए गए चंबल के आंकड़े

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर/YT/ABP News/Altered by Quint Hindi

महाकौशल रीजन: महाकौशल रीजन में कुल सीटों की संख्या 42 है. यहां पर भी बीजेपी की 20-24 सीटों को 13-16 में बदला गया. कांग्रेस की 18-22 सीटों को 26-29 सीटों मे बदला गया है.

अलली ओपिनयिन पोल में भी कांग्रेस की जीत दिखाई गई है पर काफी कम अंतर के साथ

वायरल वीडियो और असली पोल में दिखाए गए महाकौशल के आंकड़े

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर/YT/ABP News/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बघेलखंड रीजन: बघेलखंड में कुल सीटों की संख्या 56 है. यहां भी आंकड़ों मे फेरबदल कर भाजपा की सीटों को कम दिखाया गया है. यहां सीटों को 21-25 से कम कर 11-15 दिखाया गया है. वहीं कांग्रेस की सीटों को बढ़ा कर 30-34 से 40-42 किया गया है.

अलली ओपिनयिन पोल में भी कांग्रेस की जीत दिखाई गई है पर काफी कम अंतर के साथ

वायरल वीडियो और असली पोल में दिखाए गए बघेलखंड के आंकड़े

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर/YT/ABP News/Altered by Quint Hindi

भोपाल रीजन : भोपाल रीजन मे कुल सीटों की सख्या 25 है, यहां भाजपा की 18-22 सीटों को बदलकर 9-12 कर दिया गया और कांग्रेस की 3-7 सीटों को 13-16 किया गया है.

अलली ओपिनयिन पोल में भी कांग्रेस की जीत दिखाई गई है पर काफी कम अंतर के साथ

वायरल वीडियो और असली पोल में दिखाए गए भोपाल के आंकड़े

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर/YT/ABP News/Altered by Quint Hindi

निमाड़ रीजन: निमाड़ रीजन में कुल सीटों की संख्या 28 है. यहां बीजेपी की 15-16 की बजाए 11 सीटें दिखाइ गईं, जबकि कांग्रेस की 11-15 की बजाए 16 सीटें दिखाई गई हैं.

अलली ओपिनयिन पोल में भी कांग्रेस की जीत दिखाई गई है पर काफी कम अंतर के साथ

वायरल वीडियो और असली पोल में दिखाए गए निमाड़ के आंकड़े

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर/YT/ABP News/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मालवा रीजन: मालवा रीजन में कुल सीटों की संख्या 45 है. यहां पर बीजेपी की 23-27 सीटों को घटाकर 15-18 किया गया. वहीं कांग्रेस की 18-23 को बढ़ा कर 27-30 किया गया है.

अलली ओपिनयिन पोल में भी कांग्रेस की जीत दिखाई गई है पर काफी कम अंतर के साथ

वायरल वीडियो और असली पोल में दिखाए गए मालवा के आंकड़े

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर/YT/ABP News/Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ABP न्यूज की तरफ से स्पष्टीकरण : हमें एबीपी न्यूज के पत्रकार बृजेश राजपूत का X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट भी मिला. इसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो एडिटेड है.

अलली ओपिनयिन पोल में भी कांग्रेस की जीत दिखाई गई है पर काफी कम अंतर के साथ

ट्वीट यहां देखा जा सकता है 

सोर्स : X/स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है, मध्यप्रदेश चुनाव से जोड़कर वायरल हो रहा एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल का वीडियो, एडिट कर शेयर किया जा रहा है. असली पोल में कांग्रेस को काफी कम अंतर में जीतता दिखाया गया था.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×