ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीराबाई चानू के सम्मान समारोह में PM को धन्यवाद देता बैनर लगाया गया? नहीं

Mirabai Chanu के सम्मान में आयोजित एक समारोह की फोटो को एडिट कर, ये फोटो बनाई गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक बैनर की फोटो वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि 2020 टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के सम्मान समारोह में इस बैनर को लगाया गया था, जिसमें पीएम मोदी को जीत के लिए धन्यवाद किया जा रहा है.

हालांकि, हमने पाया कि वायरल फोटो 26 जुलाई को आयोजित एक समारोह की है, जिसे एडिट किया गया है. इस समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू, अन्य मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल फोटो में दिख रहे बैनर में लिखा है: 'धन्यवाद मोदी जी, मीराबाई चानू को मेडल दिलाने के लिए''

Mirabai Chanu के सम्मान में आयोजित एक समारोह की फोटो को एडिट कर, ये फोटो बनाई गई है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी ये फोटो ट्वीट की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण जारी किया.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फोटो को इसी दावे से फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

Mirabai Chanu के सम्मान में आयोजित एक समारोह की फोटो को एडिट कर, ये फोटो बनाई गई है.

फेसबुक पर कई यूजर्स ने इस दावे को शेयर किया है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) पर 27 जुलाई को पब्लिश एक प्रेस रिलीज मिली. इसमें इस्तेमाल की गई ओरिजिनल फोटो में ओलंपिक मेडल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को श्रेय देने वाला या धन्यवाद कहने वाला टेक्स्ट नहीं था.

Mirabai Chanu के सम्मान में आयोजित एक समारोह की फोटो को एडिट कर, ये फोटो बनाई गई है.

ये प्रेस रिलीज 27 जुलाई को जारी की गई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/PIB)

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मीराबाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा को उनके आवास पर सम्मानित किया था. इस समारोह में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू और केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री किशन रेड्डी सहित और भी लोग मौजूद थे.

किरण रिजिजू ने 26 जुलाई को कई तस्वीरें ट्वीट की थीं. इनमें से ओरिजिनल फोटो भी ट्वीट की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने वायरल फोटो और ओरिजिनल फोटो की तुलना की. दोनों ही फोटो में कई एक जैसे एलीमेंट दिखे, जैसे कि लोगों की स्थिति. हालांकि, दोनों फोटो में बैनर में दिख रहे टेक्स्ट में काफी अंतर देखा जा सकता है.

Mirabai Chanu के सम्मान में आयोजित एक समारोह की फोटो को एडिट कर, ये फोटो बनाई गई है.

बाएं वायरल फोटो, दाएं ओरिजिनल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

ओरिजिनल फोटो में दिख रही खाली जगह का इस्तेमाल, वायरल फोटो में दिख रहे टेक्स्ट को जोड़ने के लिए किया गया है.

DD News ने भी एक बुलेटिन प्रसारित किया था जो 26 जुलाई को उनके यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया था. इस बुलेटिन के 10 मिनट 3 सेकंड से किरण रिजिजू को बोलते हुए सुने जा सकता है.

पीछे दिख रहे बैनर में ये टेक्स्ट लिखा है: 'टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता साइखोम मीराबाई चानू का अभिनंदन समारोह, 26 July 2021.' लेकिन, जीत के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने वाला कोई टेक्स्ट नहीं दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले, क्विंट की वेबकूफ टीम ने एक ऐसी ही एडिटेड फोटो को लेकर किए जाने वाले दावे को खारिज किया है. 'Aaj Tak' के एक ग्राफिक को एडिट कर ये झूठा दावा किया जा रहा था कि न्यूज चैनल ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहले पदक के लिए पीएम मोदी को श्रेय दिया है.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स एक एडिटेड फोटो शेयर कर रहे हैं. जिसे ये झूठा दावा करने के लिए एडिट किया गया है कि हाल में चल रहे टोक्यो ओलंपिक में भारत के पहले मेडल के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×