कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एक फोटो शेयर हो रही है. दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऋषभ से मिलने उत्तराखंड स्थित उस अस्पताल में पहुंचे जहां ऋषभ भर्ती हैं.
पर सच क्या है : ओरिजनल फोटो शाहरुख खान की है, जब वो 2017 में UAE के अल जलीला हॉस्पिटल गए थे. फोटो में शाहरुख की फोटो को एडिट कर वहां धोनी का चेहरा जोड़ा गया है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें 2018 में Qatar Tribune पर छपा आर्टिकल मिला. आर्टिकल में बताया गया है कि शाहरुख खान एक बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.
आर्टिकल में बताया गया है कि शाहरख UAE के अल जलीला हॉस्पिटल गए थे.
असली फोटो को देखने पर साफ समझ आ रहा है कि एडिटिंग के जरिए धोनी और ऋषभ पंत का चेहरा फोटो में जोड़ा गया.
और भी सुबूत मिले : हमें वो प्रेस रिलीज भी मिली, जो दुबई सरकार ने अस्पताल में शाहरुख के जाने को लेकर 8 मई 2017 को जारी की थी.
रिलीज में बताया गया है कि ''शाहरुख ने अस्पताल का दौरा किया, वहां की कई सुविधाओं का इस्तेमाल करके देखा और वहां भर्ती कम उम्र के मरीजों से भी मिले.''
दुबई सरकार के मीडिया ऑफिस के फेसबुक पेज से भी ये फोटो पोस्ट की गई थी.
पंत की फोटो कहां से ली गई ? : ऋषभ पंत की ये फोटो उनके हालिया कार एक्सीडेंट की है जो कई मीडिया रिपोर्ट्स में छपी थी.
क्या धोनी ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे ? : हमें ऐसी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. जिससे पुष्टि होती हो कि महेंद्र सिंह दोनी ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल गए थे.
पड़ताल का निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर एक एडिटेड फोटो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी ऋषभ पंत से अस्पताल मिलने पहुंचे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)