ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या मुंबई में ‘नाई जिहाद’ के आरोप में दो लोग गिरफ्तार? सच जानिए

क्या मुंबई पुलिस ने बांद्रा में “नाई जिहाद” के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दावा

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने बांद्रा में "नाई जिहाद" के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दो लड़कों की तस्वीर के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है, "एक मुसलमान ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि मस्जिदों में नाई जेहाद के लिए पैसा मिलता है. हिंदुओं की त्वचा को एड्स के ब्लेड से हल्का सा काटा जाता है और ज्यादा से ज्यादा लड़कों को युद्ध के लिए तैयार किया जा रहा है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट को ये वायरल तस्वीर और मैसेज व्हॉट्सअप पर कई लोगों से मिला है. इसके अलावा फेसबुक और ट्विटर पर मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.

सच्चाई क्या है?

ये वायरल मैसेज सच नहीं है. रिवर्स इमेज सर्च करने पर, द क्विंट ने पाया कि मैसेज से जुड़ी तस्वीर भोजपुरी एक्टर इरफान खान और एक उनके दोस्त संजय यादव की है, जो जुलाई 2013 में धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किए गए थे.

18 जुलाई 2013 की इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों लोगों को क्रेडिट कार्ड, बिल बुक, चेक बुक चोरी करने और उससे कीमती सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

इस घटना के बारे में एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दो लाख रुपये के सोने के गहने, 30 क्रेडिट कार्ड और 15 चेक बुक जब्त की गईं.

एबीपी न्यूज की वीडियो रिपोर्ट में दोनों की गिरफ्तारी भी दिखाई गई, जिससे साबित होता है कि वायरल फोटो गिरफ्तारी के इसी वीडियो से लिया गया है.

इससे ये साबित होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा बिल्कुल गलत है. इस तस्वीर के साथ हेरफेर करके गलत मैसेज फैलाने की कोशिश की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×