ADVERTISEMENTREMOVE AD

FACT CHECK: अयोध्या के राम मंदिर का बताकर नागपुर का वीडियो वायरल

Fact Check: वायरल वीडियो महाराष्ट्र में नागपुर के कोराडी में स्थित भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक इमारत का सजा हुआ अंदरूनी हिस्सा दिख रहा है. वीडियो में सुनहरी सजावट दिखने के साथ-साथ दीवारों में पेंटिंग भी दिख रही हैं.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर कई यूजर्स इसे अयोध्या (Ayodhya) के निर्माणाधीन राम मंदिर का बता रहे हैं और कैप्शन में लिखा जा रहा है कि इसमें अयोध्या के श्रीराम मंदिर के अंदर का दृश्य दिख रहा है.

Fact Check: वायरल वीडियो महाराष्ट्र में नागपुर के कोराडी में स्थित भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X)

(ये दावा X (पूर्व नाम ट्विटर) और फेसबुक पर वायरल है.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये वीडियो अयोध्या में राम मंदिर का नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में नागपुर के कोराडी में स्थित भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो में यूट्यूब चैनल 'Nagpur Experience' का वॉटरमार्क दिख रहा है.

Fact Check: वायरल वीडियो महाराष्ट्र में नागपुर के कोराडी में स्थित भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का है.

यूट्यूब चैनल का वॉटरमार्क साफ दिख रहा है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

यहां से क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर इस चैनल को देखा.

  • ये वीडियो 'Nagpur Experience' पर 8 जुलाई को अपलोड किया गया था.

  • वीडियो के टाइटल के मुताबिक, इसमें महाराष्ट्र के नागपुर के कोराडी में श्रीराम धाम मंदिर दिखाया गया है.

हमने जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर इस मंदिर से जुड़ी जानकारी देखी.

  • इससे हमें X पर एक पोस्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि ये नागपुर के कोराडी में श्रीराम धाम भवन सांस्कृतिक केंद्र है.

  • हमने गूगल पर मंदिर की लोकेशन के बारे में लिखते हुए फिर से सर्च किया. इससे हमें एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि इस मंदिर का उद्घाटन जुलाई में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था.

  • ABP Marathi की एक न्यूज रिपोर्ट में भी इस बारे में बताया गया था.

  • राष्ट्रपति के ऑफिशियल X अकाउंट से भी इस सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन की तस्वीरें भी शेयर की गईं थीं.

इनमें से एक फोटो में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य दिख रहे हैं.

Fact Check: वायरल वीडियो महाराष्ट्र में नागपुर के कोराडी में स्थित भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का है.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं X पोस्ट

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/X/Altered by The Quint)

भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतित केंद्र की वेबसाइट पर भी इस केंद्र की तस्वीरें हैं, जिनमें वही दृश्य दिख रहे हैं जो वायरल वीडियो में देखे जा सकते हैं.

  • केंद्र की वेबसाइट पर उपलब्ध तस्वीर

    (सोर्स: भारतीय विद्या भवन सांस्कृतिक केंद्र)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या का राम मंदिर: अयोध्या में राम मंदिर अभी भी निर्माणाधीन है और दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.

  • श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस मंदिर का निर्माण करवा रहा है.

  • ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने X अकाउंट पर वीडियो 14 सितंबर को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें निर्माणाधीन मंदिर देखा जा सकता है.

निष्कर्ष: साफ है कि नागपुर के कोराडी में भारतीय विद्या भवन के सांस्कृतिक केंद्र का वीडियो अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का बताकर शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×