मध्य प्रदेश में वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शिवराज की थाली में मीट नजर आ रहा है और वो उसे खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई जानना जरूरी है.
फेसबुक पर ये एक तस्वीर और मैसेज के साथ शेयर किया जा रहा है जिसमें लिखा है-
‘’शर्म करो शिवराज चौहान, मीट मुर्गा खाते हो और जनता के सामने कट्टर हिन्दू होने का दिखावा करते हो.''
लगभग सभी ट्वीट और पोस्ट में यही मैसेज और तस्वीर लगाई गई है. खासकर ये तस्वीर वॉट्सऐप पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही है.
Alt News ने शिवराज के मीट खाने वाली तस्वीर के पीछे मामले की सच्चाई की पड़ताल शुरू की. उन्होंने असलियत का पता लगाने के लिए Google reverse image का इस्तेमाल किया. जैसे ही इस तस्वीर की सच्चाई सामने आई, तो दूध का दूध, पानी का पानी हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की असली तस्वीर Tribune के एक आर्टिकल में छपी थी.
इस आर्टिकल में लिखी रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्शन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान घर का बना हुआ खाना साथ लेकर आए थे. खाना खाने के बाद अपने चॉपर में थोड़ा आराम करना चाहते थे. The Tribune में छपी इस तस्वीर में दिखाया है कि शिवराज शुद्ध शाकाहारी खाना खा रहे हैं. मतलब एकदम साफ है कि चुनाव के दौरान शिवराज सिंह चौहान को निशाना बनाया जा रहा है. इस फोटो का इस्तेमाल कर उसकी 'इमेज' के साथ छेड़छाड़ की गई है.
कर्नाटक के विधायक सौम्या रेड्डी की भी ऐसे ही एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है, जिसमें वो शुद्ध शाकाहारी खाना खा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को भी गलत तरीके पेश किया और बताया गया कि सौम्या रेड्डी मीट खा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)