वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा
अफवाहों, साजिशों के सिद्धांतों और गलत सूचनाओं ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अपने लपेटे में ले लिया है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स से लेकर मुख्यधारा की मीडिया तक, नकली और भ्रम फैलाने वाले दावों का सिलसिला चल पड़ा है
अभी हाल ही में, माधुरी दीक्षित के प्रसिद्ध गीत "चने के खेत में" में एक महिला के साथ डांस करते हुए दिवंगत अभिनेता का एक वीडियो वायरल हुआ
सुशांत सिंह का महिला के साथ डांस वीडियो वायरल
अब, सैकड़ों यूजर्स समेत हिंदी न्यूज चैनल आज तक की कार्यकारी संपादक, अंजना ओम कश्यप ने वीडियो को इस दावे के साथ ट्वीट किया कि वीडियो में लड़की सुशांत की भांजी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा:
सुशांत सिंह राजपूत के इस वीडियो को भी देखें .मामू-भांजी की मस्ती. पारिवारिक प्रेम! सबसे बड़ी बहन रानी की बेटी मल्लिका सिंह के साथ डांस करते सुशांत!
वीडियो का मतलब भी बताने लगे चैनल
टाइम्स नाउ और टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे अन्य समाचार आउटलेट ने दावा करते हुए वीडियो चलाया कि ये दिखाता है कि सुशांत और उनके परिवार के सदस्यों के बीच कोई समस्या नहीं थी.
इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज ने वीडियो भी डाला, लेकिन बाद में इसे हटा दिया.
सुशांत की भांजी नहीं, यूट्यूबर और कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर
हालांकि, जब हमने इस वीडियो की जांच की, तो हमने पाया कि वीडियो में महिला सुशांत की भांजी नहीं, बल्कि यूट्यूबर और कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर थीं
कैसे पता लगी सुशांत के वीडियो की सच्चाई?
वायरल वीडियो से एक तस्वीर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पिंकविला का एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल में लिखा है कि सुशांत को यूट्यूबर और कोरियोग्राफर मनप्रीत तूर के साथ डांस करते देखा गया था.
एक कीवर्ड सर्च से हम मनप्रीत तूर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर गए, जहां उन्होंने 4 जून, 2017 को एक तस्वीर अपलोड की थी, जहां तूर और राजपूत को उसी कपड़े में और वायरल वीडियो वाली सेटिंग में देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो के बारे में तूर ने स्पष्टीकरण जारी किया
कुछ दिन पहले, तूर ने भी वायरल वीडियो के बारे में एक स्पष्टीकरण जारी किया था. उन्होंने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया-
हम अखबार में पढ़ी गई हर चीज पर विश्वास नहीं कर सकते. लेकिन इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद
जाहिर है, न्यूज आउटलेट्स ने सुशांत के एक पुराने वीडियो को वेरिफाई किए बिना प्रसारित किया, और फिर, ये उसी भ्रम फैलाने वाले दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कोई ऐसा वीडियो, तस्वीर या जानकारी है जिसे आप वेरिफाई करना चाहते हैं, तो हमें 9643651818 पर WhatsApp करें या webqoof@thequint.com पर हमें लिखें. तब तक, द क्विंट को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें और वेबकूफ न बनें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)