ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल चुनाव से पहले अमित शाह और ममता की पुरानी तस्वीर वायरल 

ये तस्वीर फरवरी 2020 की है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गृह मंत्री अमित शाह की बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार सीएम नीतीश कुमार और ओडिशा सीएम नवीन पटनायक के साथ खाना खाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये उस बैठक की तस्वीर है, जिसमें आने वाले पश्चिम बंगाल चुनाव पर बातचीत हुई थी.

हालांकि, ये तस्वीर फरवरी 2020 की है जब गृह मंत्री ईस्टर्न जोनल काउंसिल (EZC) की बैठक के लिए भुवनेश्वर गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फेसबुक और ट्विटर पर ये तस्वीर इस कैप्शन के साथ शेयर की जा रही है: "ब्रेकफास्ट के दौरान बंगाल चुनाव पर बातचीत. हालांकि, लोग अभी भी ओवैसी को बीजेपी का एजेंट बताएंगे. इस तस्वीर को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि बीजेपी का एजेंट कौन है. ये सब लोग साथ है और आपको बेवकूफ बना रहे हैं."

ये तस्वीर AIMIM पर 'वोट-कटर पार्टी' या बीजेपी की 'बी-टीम' होने के आरोप लगने के बाद सामने आई है. बिहार चुनाव के बाद AIMIM और असदुद्दीन ओवैसी पर ऐसे आरोप लग रहे हैं.

ये तस्वीर फरवरी 2020 की है
ये तस्वीर फरवरी 2020 की है
ये तस्वीर फरवरी 2020 की है

हमें क्या मिला?

क्विंट को इस बात पर शक हुआ कि गृह मंत्री अमित शाह और बिहार, बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई कोई बैठक रिपोर्ट नहीं हुई. हमने तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

इससे हमें फरवरी 2020 के कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इस तस्वीर का इस्तेमाल हुआ था और बताया गया कि ये ईस्टर्न जोनल काउंसिल (EZC) की बैठक की है. ये काउंसिल पूर्वी राज्यों का एक फोरम है. इस बैठक की अध्यक्षता अमित शाह ने की थी और ये नवीन पटनायक के निवास पर हुई थी.

ये तस्वीर फरवरी 2020 की है

28 फरवरी की हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, "ईस्टर्न जोनल काउंसिल (EZC) की 24वीं बैठक के लिए ममता बनर्जी ओडिशा में थीं. पटनायक और बनर्जी के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×