गृह मंत्री अमित शाह की बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार सीएम नीतीश कुमार और ओडिशा सीएम नवीन पटनायक के साथ खाना खाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये उस बैठक की तस्वीर है, जिसमें आने वाले पश्चिम बंगाल चुनाव पर बातचीत हुई थी.
हालांकि, ये तस्वीर फरवरी 2020 की है जब गृह मंत्री ईस्टर्न जोनल काउंसिल (EZC) की बैठक के लिए भुवनेश्वर गए थे.
दावा
फेसबुक और ट्विटर पर ये तस्वीर इस कैप्शन के साथ शेयर की जा रही है: "ब्रेकफास्ट के दौरान बंगाल चुनाव पर बातचीत. हालांकि, लोग अभी भी ओवैसी को बीजेपी का एजेंट बताएंगे. इस तस्वीर को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि बीजेपी का एजेंट कौन है. ये सब लोग साथ है और आपको बेवकूफ बना रहे हैं."
ये तस्वीर AIMIM पर 'वोट-कटर पार्टी' या बीजेपी की 'बी-टीम' होने के आरोप लगने के बाद सामने आई है. बिहार चुनाव के बाद AIMIM और असदुद्दीन ओवैसी पर ऐसे आरोप लग रहे हैं.
हमें क्या मिला?
क्विंट को इस बात पर शक हुआ कि गृह मंत्री अमित शाह और बिहार, बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों के बीच हुई कोई बैठक रिपोर्ट नहीं हुई. हमने तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें फरवरी 2020 के कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इस तस्वीर का इस्तेमाल हुआ था और बताया गया कि ये ईस्टर्न जोनल काउंसिल (EZC) की बैठक की है. ये काउंसिल पूर्वी राज्यों का एक फोरम है. इस बैठक की अध्यक्षता अमित शाह ने की थी और ये नवीन पटनायक के निवास पर हुई थी.
28 फरवरी की हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, "ईस्टर्न जोनल काउंसिल (EZC) की 24वीं बैठक के लिए ममता बनर्जी ओडिशा में थीं. पटनायक और बनर्जी के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)