कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की 2009 में मंदिर का घंटा बजाते हुए पुरानी तस्वीर बिहार के चुनावी प्रचार के दौरान फिर से वायरल होने लगी है. दावा किया जा रहा है कि प्रियंका गांधी बिहार में चुनाव प्रचार कर रही हैं.
दावा
प्रियंका गांधी की घंटा बजाते हुए फोटो इस कैप्शन के साथ वायरल हो रही है. “बिहार चुनाव आ गया है तो दादी की साड़ी अलमारी से निकल गई है लेकिन मिलेगा वहीं जो लटक रहा है |”
हमें क्या मिला?
जब हमने इस वायरल इमेज का रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमने देखा कि 2018 में भी फेसबुक पर इसी दावे के साथ फोटो शेयर की गई थीं.
इसके बाद हमने “Priyanka Gandhi temple” इस कीवर्ड के स्टॉक फोटोग्राफी प्लेटफॉर्म गेटी इमेज पर सर्च किया. इससे हम 2009 के इलेक्शन कैंपेन की तस्वीर तक पहुंचे.
इस तस्वीर के कैप्शन में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि ये 2009 में चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी के दुर्गा मंदिर की फोटो है, तब वो राहुल गांधी के लिए प्रचार कर रही थीं. वो ठीक वहीं साड़ी पहने हुए हैं जो वायरल फोटो में है.
साफ है कि प्रियंका गांधी की पुरानी फोटो को नए गलत दावे के साथ शेयर किया गया. ये फेक न्यूज है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)